इन लोगों को टमाटर खाने से परहेज करना चाहिए (सौ.सोशल मीडिया)
Tomato Side Effects:भारतीय घरों की रसोई में टमाटर का उपयोग करी, ग्रेवी, सूप, चटनी, सलाद, सैंडविच आदि बनाने के लिए किया जाता है। लाल रसीले टमाटर का हल्का खट्टा स्वाद हर डिश के स्वाद में जादू घोल देता है। टमाटर में मौजूद पोषक तत्व सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। इसमें विटामिन C, लाइकोपीन, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो इम्युनिटी बढ़ाने से लेकर त्वचा और दिल की सेहत के लिए उपयोगी माने जाते हैं।
हालांकि, विशेषज्ञों के अनुसार कुछ खास स्वास्थ्य स्थितियों में टमाटर का सेवन नुकसानदायक भी साबित हो सकता है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि किन लोगों को टमाटर खाने से परहेज करना चाहिए।
टमाटर की प्रकृति अम्लीय होती है। जिन्हें बार-बार एसिडिटी, सीने में जलन, गैस या अपच की समस्या रहती है, उनके लिए टमाटर परेशानी बढ़ा सकता है। ज्यादा मात्रा में सेवन करने से पेट में जलन और असहजता महसूस हो सकती है।
टमाटर में ऑक्सेलेट की मात्रा पाई जाती है। जिन लोगों को किडनी स्टोन की समस्या है या पहले पथरी हो चुकी है, उनके लिए टमाटर का अधिक सेवन जोखिम बढ़ा सकता है। इससे दोबारा पथरी बनने की संभावना बढ़ सकती है।
कुछ स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि टमाटर में मौजूद कुछ तत्व शरीर में सूजन को बढ़ा सकते हैं। गठिया, जोड़ों के दर्द या सूजन की समस्या से जूझ रहे लोगों में टमाटर का सेवन दर्द और जकड़न बढ़ा सकता है।
कुछ लोगों को टमाटर से एलर्जी हो सकती है। इसके सेवन से खुजली, रैशेज, त्वचा पर लालपन या मुंह के आसपास जलन जैसी दिक्कतें सामने आ सकती हैं। ऐसे मामलों में टमाटर से दूरी बनाना बेहतर माना जाता है।
विशेषज्ञों के अनुसार, टमाटर को कच्चे की बजाय पकाकर खाने से इसकी अम्लीय प्रकृति कुछ हद तक कम हो जाती है। साथ ही सीमित मात्रा में सेवन करना ज्यादा सुरक्षित माना जाता है। अगर पहले से कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या है, तो डाइट में शामिल करने से पहले डॉक्टर या पोषण विशेषज्ञ से सलाह लेना जरूरी है।
ये भी पढ़ें- सर्वाइकल कैंसर ही नहीं, प्री-कैंसर घावों से भी बचाती है एचपीवी वैक्सीन, स्टडी में खुलासा
टमाटर सभी के लिए नुकसानदायक नहीं है, लेकिन शरीर की स्थिति के अनुसार इसका असर अलग-अलग हो सकता है। संतुलित आहार और सही जानकारी के साथ ही इसका सेवन करना सेहत के लिए बेहतर माना जाता है।