
दुबले-पतले लोग नाश्ते में खाएं ये चीजें (सौ.सोशल मीडिया)
Weight gain Tips: आजकल लोग मोटापे से ज्यादा दुबलेपन की समस्या से भी परेशान है। दुबलेपन न सिर्फ आपको कमजोर बनाता है। बल्कि कई बीमारियों का कारण भी बन सकता है। अगर आप दुबले-पतले हैं और चाहते हैं कि आपका वजन बढ़े और शरीर मजबूत दिखे, तो सही नाश्ता करना बेहद जरूरी है।
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, सुबह का भोजन पोषण से भरपूर होना चाहिए, ताकि शरीर को दिनभर पर्याप्त ऊर्जा और कैलोरी मिल सके। हममें से ज्यादातर पतले लोग यही गलती करते हैं, जितनी कैलोरी खाते हैं उससे कहीं ज्यादा खर्च कर देते है। ऐसे में आइए जानते हैं 5 ऐसी चीजें, जो पतले लोगों को नाश्ते में जरूर खानी चाहिए-
दुबले-पतले लोग नाश्ते में खाएं ये चीजें :
केला का करें सेवन
दुबले-पतले लोग नाश्ते में केला जरूर शामिल करना चाहिए। जैसा कि आप जानते है कि केला कार्बोहाइड्रेट और कैलोरी से भरपूर होता है, जिससे यह तेजी से वजन बढ़ाने में मदद करता है। इसे दूध के साथ मिलाकर खाने से शरीर को ज्यादा पोषण मिलता है और वजन बढ़ाने में भी कारगर होता है।
ड्राई फ्रूट्स का करें सेवन
दुबले-पतले लोग वजन बढ़ाने के लिए ड्राई फ्रूट्स का भी सेवन कर सकते है। ड्राई फ्रूट्स में बादाम, काजू, अखरोट और किशमिश में हाई-कैलोरी और हेल्दी फैट होता है। इन्हें रातभर भिगोकर खाने से शरीर को जल्दी पोषण मिलता है और वजन तेजी से बढ़ता है। इसलिए एक्सपर्ट्स भी वजन बढ़ाने के लिए ड्राई फ्रूट्स खाने की सलाह देते हैं।
उबले अंडे और ब्रेड का करे सेवन
आपको बता दें, अंडे में हाई क्वालिटी वाला प्रोटीन होता है, जो मसल्स बढ़ाने और वजन बढ़ाने में मदद करता है। रोजाना 2-3 उबले अंडे नाश्ते में खाएं। अंडे को ब्रेड के साथ खाएं या ऑमलेट बनाकर भी खा सकते है।
ओट्स और दलिया का करें सेवन
वजन बढ़ाने के लिए आप दूध-ओट्स या दूध-दलिया भी खा सकते हैं। आप इसमें फुल फैट मिल्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। दूध में बने ओट्स और दलिया वजन बढ़ाने में मदद करते है। इससे शरीर को ताकत मिलती है और वजन भी बढ़ता है।
पीनट बटर का करें सेवन
आजकल लोग वजन बढ़ाने के लिए पीनट बटर का भी इस्तेमाल कर रहे है। जिम ट्रेनर मोटापा बढ़ाने के लिए पीनट बटर के इस्तेमाल की सलाह देते है। पीनट बटर में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते है। आप इसे नाश्ते में ब्रेड या टोस्ट के साथ खा सकते है। इससे वजन बढ़ाने में मदद मिलेगी।
घी का करें सेवन
वजन बढ़ाने के लिए आप घी का सेवन कर सकते है। दादी नानी के जमाने में लोग घी खाकर अपने शरीर को मजबूत और स्वस्थ बनाते थे। अगर आप वजन बढ़ाना चाहते हैं तो यह सबसे पुराना तरीका है अपना सकते हैं।
हेल्थ की खबरें जानने के लिए क्लिक करें-
आप खाने में घी और चीनी खा सकते हैं, इसमें कैलोरी और फैट काफी मात्रा में पाया जाता है, जिससे वजन बढ़ाने में मदद मिलती है।






