डिस्पोजल कप में चाय पीने के नुकसान (सौ. डिजाइन फोटो)
Disposable Paper Cup: बारिश का मौसम हो या फिर कोई और मौसम चाय मिल जाए तो हर किसी का दिन बन जाता है। चाय का सेवन करने से दिन की शुरुआत बेहतर होती है तो वहीं पर इसका सेवन कम ही करना चाहिए। आजकल आपने देखा होगा कि, चाय को डिस्पोजेल कप में ज्यादा पिया जाता है। अगर आप या आसपास डिस्पोजेबल कप में चाय मिलती है और आप उसका सेवन करते है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। यहां पर हाल ही में स्टडी के अंतर्गत डिस्पोजेबल कप को सेहत के नुकसानदायक बताया गया है।
डिस्पोजेबल कप को लेकर एक स्टडी में बताया गया है। यहां पर IIT खड़गपुर की 2021 की एक स्टडी में इस कप को खतरनाक बताया गया है। एक स्टडी में यह खुलासा हुआ कि जब किसी पेपर या प्लास्टिक कप में 85 से 90 डिग्री सेल्सियस तापमान की चाय या कॉफी डाली जाती है तो सिर्फ 15 मिनट में उस पेय में लगभग 25,000 माइक्रोप्लास्टिक कण घुल जाते हैं। दरअसल यह खास तरह की स्टडी डॉ. सुधा गोयल द्वारा की गई थी। स्टडी में साफ हुआ है कि, अगर आप दिन में तीन बार ऐसे कप में चाय या कॉफी पीते हैं, तो रोजाना आप 75,000 माइक्रोप्लास्टिक कण अपने शरीर में ले रहे हैं। हाल ही में IIEST की चेयरपर्सन तेजस्विनी अनंतकुमार ने भी सोशल मीडिया पर यही बात साझा की और सभी को सलाह दी कि, वे यात्रा करते समय अपना खुद का कप लेकर चलें।
बताया जाता है कि, माइक्रोप्लास्टिक बहुत छोटे-छोटे प्लास्टिक के टुकड़े होते हैं, जो हमारी आंखों से दिखाई नहीं देते, लेकिन शरीर में जाकर बड़े नुकसान पहुंचा सकते हैं। इन प्लास्टिक कप्स के कोटिंग में कई हानिकारक केमिकल होते हैं।
बिस्फेनोल्स
फ्थेलेट्स
डायॉक्सिन्स
क्या-क्या समस्या हो सकती है
हार्मोनल असंतुलन
महिलाओं और पुरुषों में प्रजनन संबंधी समस्याएं
बच्चों की वृद्धि में बाधा
मोटापा
कैंसर का खतरा
मस्तिष्क और तंत्रिका तंत्र को नुकसान
इम्यून सिस्टम की कमजोरी
ये भी पढ़ें- किन 5 चीजों को गलती से भी न करें गर्म, खाते ही बन जाती हैं जहर,जानिए क्या है सच
बताया जाता है कि, सबसे आसान उपाय यह है कि आप अपना स्टील या कांच का कप साथ लेकर चलें, खासकर जब बाहर गर्म पेय पीने का प्लान हो। कांच या स्टील में चाय पीने से सेहत को फायदा मिलता है। डिस्पोजेल कप में चाय पीने से बचना चाहिए।