चेहरे पर बने काले धब्बे (सौ.सोशल मीडिया)
Black Spots on Face: चेहरे की सुंदरता को बनाएं रखना हर किसी को पसंद होता है लेकिन समय की कमी के कारण इसका ख्याल कोई आसानी से रख नहीं पाता है। चेहरे पर इस तरह ही असमय काले धब्बे या तिल जैसे निशान नजर आते है। कई बार यह धब्बे खुद हट जाते है वहीं पर कुछ धब्बे स्किन पर प्रभाव डालते है। यह धब्बे कई बार लंबे समय तक बने रहते है जो देखने में अजीब लगता है। आपने कभी सोचा है आखिर चेहरे के ये काले धब्बे क्या कहते है इसके पीछे कोई हेल्थ परेशानी तो नहीं जुड़ी है। चलिए जानते है इसके बारे में…
यहां पर चेहरे पर कई तरह के काले धब्बे नजर आते है जिसे हाइपरपिगमेंट के नाम से भी जाना जाता है। दरअसल यह जब आपके चेहरे का एक हिस्सा बाकी हिस्सों से ज्यादा काला होता है तो इसमें मेलानिन की मात्रा ज्यादा होती है। इस तरह से पिगमेंट बनने से स्किन को रंग देते है तो वहीं पर शरीर और चेहरे पर बनने वाले ये काले धब्बे अलग-अलग रंग और साइज के हो सकते हैं, जिसमें हल्के भूरे से लेकर ग्रे, ब्राउन और काले रंग का हो सकता है। कई बार यह चेहरे की खूबसूरती के लिए अच्छे नहीं माने जाते हैं।
यहां पर चेहरे पर काले धब्बे बनाने के लिए कई कारण जिम्मेदार होते है जिसमें हार्मोनल चेंजेस भी शामिल होते है। काले धब्बे बनाने के लिए दवाईयों का साइड इफेक्ट्स भी कारण बनता है। इसके अलावा यह धब्बे जानवरों के काटने से, जलने से भी इस तरह की दिक्कत हो सकती है. इसके अलावा कभी-कभी हम चेहरे पर ऐसे क्रीम या कुछ लगा लेते हैं, जिससे स्किन पर रिएक्शन हो जाता है. इनके अलावा भी कारण हो सकते हैं, जिसके चलते इस तरह की दिक्कत होती है. ये शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकते हैं। सूर्य की रोशनी हमें ऊर्जा देती है लेकिन इसकी रोशनी चेहरे, बांहों पर असर करती है।
ये भी पढ़ें- इस कड़वी सब्जी की पत्तियों से लिवर को बनाएं हेल्दी
चेहरे पर बनने वाले डार्क स्पॉट की पहचान करना आसान है। अगर बहुत ज्यादा तनाव है तो यह बहुत ज्यादा कोर्टिसोल ट्रिगर करता है तो आपके चेहरे पर हाइपरपिगमेंट पर असर डालता है। इस समस्या के इलाज की बात करें तो, इन धब्बों का चेहरे से हटने में 6 से 12 महीनों का समय लगता है और अगर ज्यादा डार्क हैं तो इसके लिए कई साल का समय लग सकता है। समय रहते हमें प्रॉब्लम के इलाज के लिए प्रयास करना चाहिए।