Karwa Chauth Mehandi Designs: सुहागिन महिलाओं द्वारा करवा चौथ व्रत 10 अक्टूबर को रखा जाने वाला है। यह त्योहार शादीशुदा महिलाओं के लिए खास होता है तो वहीं पर पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा जाता है। करवा चौथ व्रत में विधि-विधान से पूजा का महत्व होता है तो वहीं पर संजने-संवरने पर महिलाएं ध्यान देती है। इस खास करवा चौथ के मौके पर मेहंदी लगाने का महत्व होता है। अगर आप शादी के बाद पहली बार व्रत रह रही है तो आज हम आपको लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन के बारे में बताएंगे।
करवा चौथ के मौके पर आप हाथों में भरी-भरी मेहंदी ही लगाएं। इस मेहंदी डिजाइन में एक शादीशुदा महिला की छवि बनाई गई है, जिसने लहंगा पहना है और हाथों में छन्नी लिए चांद को देख रही है। वहीं पर दूसरे हाथ में मोर का डिजाइन दिया गया है यह करवा चौथ के लिए बेस्ट मेहंदी डिजाइन है।
आप करवा चौथ के दिन मेहंदी डिजाइन में इस ट्रे्ंडी स्टाइल को चुन सकती है। इसके लिए 3डी फूल और जाल का पैटर्न दिया गया है जो हाथों पर सिंपल और हथेलियों पर अच्छे से कवर की गई है।
इसमें एक हाथ पर जो डिजाइन बनाया गया है, उसमें 2 महिलाएं चांद को देखती नजर आ रही हैं. वहीं, दूसरे हाथ पर भी एक सुहागन की छवि उतारी गई है. साथ ही कलाई पर श्लोक लिखा गया है.
यह मेहंदी डिजाइन न्यूली वेड महिलाओं के लिए है जिनका पहला करवा चौथ है। इस मेहंदी डिजाइन में हाथों को पूरी तरह से भरा गया है. मेहंदी में श्लोक लिखा है, सुहागन महिला बनाई है और मोर के साथ ही झरोंखे के पैटर्न भी दिए गए हैं।
करवा चौथ के लिए मेहंदी का ये डिजाइन काफी अच्छा लगता है जिसमें महिला बनाई गई है, जिसने लहंगा-चोली पहना है. कमल के फूल बनाए गए हैं और 3 डी पैटर्न भी डिजाइन किया गया है।
करवा चौथ के मौके पर आप यह मेहंदी डिजाइन को चुन सकते है। इसमें हथेली पर एक मंडोला डिजाइन बनाया गया है, जिसमें करवा चौथ का टच देने के लिए छन्नी और कलश बनाया गया है,उंगलियों पर कमल और 3डी पैटर्न बनाया गया है।