गर्मियों में सौंफ का पानी पीने के फायदे (सौ.सोशल मीडिया)
Fennel Seeds Water Benefits In Summer: उतर भारत सहित देश के विभिन्न हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है। आपको बता दें, इस बार मौसम विभाग ने भीषण गर्मी पड़ने की चेतावनी जारी की है। ऐसे में इस मौसम में शरीर में डिहाइड्रेशन, लू लगना और हीट स्ट्रोक जैसी समस्याएं भी होने लगती है।
तपती गर्मी में पसीना ज्यादा आता है जिसकी वजह से बॉडी में पानी की कमी होने लगती है। ऐसे में गर्मी में शरीर में पानी की कमी को पूरा करने के लिए आपके किचन में मिलने वाली कुछ मसाले आपकी मदद कर सकते हैं।
ये मसाले आपको हाइड्रेट रखने और आपकी बॉडी को ठंडा रखने में मदद कर सकते हैं। हम सौंफ की बात कर रहे हैं। गर्मियों में सौंफ का पानी किसी वरदान से कम नहीं होता है। आज हम आपको गर्मियों में सौंफ का पानी पीने के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं विस्तार से-
गर्मियों में सौंफ का पानी पीने के फायदे जानिए :
शरीर को रखता है ठंडा
गर्मियों में सौंफ का पानी पीने से शरीर को ठंडक मिलती है। दरअसल, सौंफ की तासीर ठंडी होती है, जिससे यह बॉडी को अंदर से ठंडा रखने में मदद करती है। साथ ही, पेट की गर्मी और जलन को भी शांत करती है। गर्मियों में इसका नियमित सेवन करने से लू और सिरदर्द जैसी समस्याओं से राहत मिल सकती है।
त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद
गर्मियों में सौंफ का पानी पीने से त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद होता है। सौंफ में विटामिन C, एंटीऑक्सिडेंट और मिनरल्स जैसे तत्व पाए जाते हैं। जो स्किन को ग्लोइंग बनाते हैं। बालों को भी जड़ से मजबूत भी करते हैं।
पाचन-तंत्र को रखता है दुरुस्त
गर्मियों में सौंफ के पानी पीने से पाचन तंत्र भी दुरुस्त रहता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स और फाइबर मौजूद होते हैं, जो पाचन क्रिया को मजबूत बनाने में मदद करते हैं। इसके नियमित सेवन से कब्ज, अपच, गैस और एसिडिटी जैसी पाचन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।
वजन घटाने में करता मदद
अगर आप वजन घटाना चाहते हैं, तो सौंफ का पानी आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। दरअसल, इसके सेवन से शरीर का मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है, जिससे शरीर में जमा एक्स्ट्रा चर्बी को कम करने में मदद मिलती है। इसके अलावा, यह भूख को भी कंट्रोल करता है, जिससे ओवरईटिंग करने से बच सकते हैं। इससे वजन घटाने में मदद मिल सकती है।
बॉडी को करे डिटॉक्स
सौंफ का पानी पीने से शरीर से toxins को बाहर निकालने में मदद मिलती है। यह लिवर और किडनी की सफाई करता है, जिससे त्वचा भी साफ और चमकदार बनी रहती है।
हेल्थ की खबरें जानने के लिए क्लिक करें-
ऐसे घर पर बनाएं सौंफ का पानी
एक चम्मच सौंफ को रात भर के लिए एक गिलास पानी में भिगो दें। सुबह उठकर इस पानी को छान लें और खाली पेट पिएं। आप चाहें तो इसे हल्का गुनगुना भी कर सकते हैं। इसमें थोड़ा शहद और नींबू भी मिला सकते हैं।