हरी मूंग की दाल के फ़ायदे (सौ.सोशल मीडिया)
Moong Dal Ke Fayde: दाल का सेवन सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है क्योंकि इसमें प्रोटीन, फाइबर, और कई महत्वपूर्ण पोषक तत्व होते हैं जो शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते है। दालें कई प्रकार की होती हैं। ऐसे में आज हम हरी मूंग की दाल के सेवन से होने वाले फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं।
हरी मूंग की दाल शाकाहारी लोगों के लिए प्रोटीन का खजाना माना जाता है। आयुर्वेद एक्सपर्ट्स के अनुसार,हरी मूंग की दाल में चिकन-मटन से कई गुणा ज्यादा प्रोटीन होता है। प्रोटीन से भरपूर होने के कारण यह दाल बच्चों से लेकर बूढ़ों तक को तंदुरुस्त बनाए रखती है। आइए जानते है हरी मूंग की दाल के सेवन से होने वाले फ़ायदे-
हरी मूंग की दाल के सेवन से होने वाले फ़ायदे
हड्डियां मजबूत होती हैं
हरी मूंग दाल के सेवन से मांसपेशियों के साथ ही हड्डियों को भी मजबूती मिलती है। आपको बता दें, इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन के साथ ही फाइबर, आयरन, मैग्नीशियम, विटामिन बी, बी6, फोलेट, कॉपर, जिंक और पोटैशियम आदि तत्व भी पाए जाते हैं, जिसका सेवन करना सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है।
कब्ज की समस्या दूर होती है
यदि आपको कब्ज की समस्या है, तो मूंग दाल का सेवन इस परेशानी से आपको मुक्ति दिला सकता है। इसके पचने में ज्यादा समय नहीं लगता, जबकि चिकन-मटन खाते हैं, तो उसके पाचन में काफी समय लगता है।
हार्ट के लिए फायदेमंद होती है
आयुर्वेदाचार्य का मानना है कि हरी मूंग की दाल के सेवन से कई समस्याओं को लंबी छुट्टी पर भेजा जा सकता है। यह कब्ज की समस्या से मुक्ति दिलाने के साथ ही हृदय के लिए भी काफी फायदेमंद होती है।
ब्लड शुगर को नियंत्रित करता है
हरी मूंग दाल का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, जिससे यह ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित रहता है, खासतौर पर डायबिटीज पेशेंट के लिए यह बहुत फायदेमंद है।
खून की कमी दूर करता है
आयरन से भरपूर हरी मूंग दाल का सेवन करने एनीमिया की समस्या दूर होती है। इसके सेवन से शरीर में हीमोग्लोबिन का स्तर सुधरता है। इसलिए हेल्थ एक्सपर्ट्स हरी मूंग दाल खाने की सलाह देते है।
हेल्थ की खबरें जानने के लिए क्लिक करें-
त्वचा की चमक आती है
एंटीऑक्सीडेंट्स सहित अनेक तरह के पोषक तत्वों से भरपूर हरी मूंग दाल झुर्रियों को कम करने और स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करती है। यह त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाती है।