आंवला के पानी में है कई रोगों का इलाज,
Amla Health Benefits: औषधीय गुणों से भरपूर आंवला का सेवन सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। आंवला में भरपूर मात्रा में विटामिन-C, एंटीऑक्सीडेंट और अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं।
आंवले का सेवन करने से कई तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है। लेकिन क्या आपने कभी आंवला के पानी का सेवन किया है। क्या आप जानते हैं आंवला का पानी पीने से भी सेहत को जबरदस्त फायदे मिलते हैं। ऐसे में आइए जानते है आंवले का पानी बनाने का तरीका और इसके फायदे-
जानिए आंवला का पानी पीने के फायदे
डायबिटीज कंट्रोल रखने में फायदेमंद
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, डायबिटीज को कंट्रोल में रखने के लिए सुबह खाली पेट आंवले का पानी का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। आंवला में क्रोमियम मौजूद होता है, जो ब्लड शुगर लेवल को कम करने में मदद करता है। साथ ही ये डायबिटीज को कंट्रोल में रखता है।
इसे भी पढ़ें : नवंबर में इस दिन शिवरात्रि, जानिए सही तिथि और पूजा शुभ मुहूर्त
त्वचा और बालों को रखे हेल्दी
आंवला का पानी एक बेहतरीन डिटॉक्स ड्रिंक होने के साथ ही ब्लड प्यूरीफायर भी है। यह रक्त को शुद्ध करता है और टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है। यह विटामिन-C और एंटीऑक्सीडेंट्स भी भरपूर होता है।
जिससे यह न सिर्फ कील-मुंहासे, दाग-धब्बे दूर कर त्वचा में निखार लाता है। वहीं बालों को मजबूत बनाने, झड़ना रोकने, डैंड्रफ दूर करने के साथ ही घने और शाइनी बाल पाने में मदद करता है।
.
वजन कम करने में मदद करता है
आंवला में कैलोरी की मात्रा कम होती है और यह फाइबर से भरपूर होता है। इसलिए, आंवला का पानी वजन कम करने में मदद कर सकता है।
आंखों की बढ़ाए रोशनी
आंवला विटामिन-A, C और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है। जिससे यह आंखों के लिए बहुत लाभकारी है। यह अंधेपन से बचाव, मैक्यूलर डिजनेरेशन को रोकने और आंखों की रोशनी बढ़ाने में बहुत लाभकारी है।
महिलाओं के लिए फायदेमंद है
एक्सपर्ट्स के अनुसार, आंवला का पानी पीने से हार्मोनल असंतुलन की समस्या में सुधार होता है। पीसीओएस वाली महिलाओं के लिए फायदेमंद है। यह प्रजनन क्षमता में भी सुधार करता है और पीरियड्स को नियमित करने में भी मदद करता है।
आंवला का पानी कैसे बनाएं जानें-
आंवला का पानी बनाने के लिए एक चम्मच आंवला पाउडर को एक गिलास पानी में मिलाकर अच्छी तरह से हिलाएं। आप चाहें तो इसमें शहद या नींबू का रस भी मिला सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : तुलसी विवाह पूजा में न भूलें ये वस्तुएं, मिलेगी लक्ष्मीनारायण की कृपा