हरियाणा की 'साइको चाची' का खौफनाक सच जान दहल जाएगा दिल
Haryana Crime News: हरियाणा के पानीपत से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर किसी का भी दिल दहल जाएगा। यहां पुलिस ने एक ऐसी साइको चाची को गिरफ्तार किया है जो बच्चों की मासूमियत और सुंदरता की दुश्मन बन गई थी। जलन और मानसिक विकृति की हद यह थी कि उसने सुंदर दिखने वाले चार बच्चों को पानी में डुबोकर मार डाला। हैरत की बात यह है कि इस खूनी खेल में उसने अपने सगे बेटे को भी नहीं बख्शा और उसे भी मौत की नींद सुला दिया।
यह पूरा राज तब खुला जब नौल्था गांव में एक शादी समारोह के दौरान 1 दिसंबर को छह साल की बच्ची विधि का शव संदिग्ध हालात में एक टब में मिला। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि टब बच्ची की लंबाई से काफी छोटा था, जिसमें डूबना नामुमकिन था। ऊपर से बाथरूम का दरवाजा भी बाहर से बंद था। पुलिस ने जब सीसीटीवी खंगाले तो घर में पूनम ही आती-जाती दिखी। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने जो सच उगला, उसने पुलिस और परिवार के पैरों तले जमीन खिसका दी।
पानीपत एसपी भूपेंद्र सिंह के मुताबिक, आरोपी पूनम एक साइको किलर है जिसे खूबसूरती से चिढ़ थी। उसे लगता था कि उससे सुंदर कोई नहीं होना चाहिए। जब भी वह किसी सुंदर बच्चे को देखती, उसके मन में जलन की आग लग जाती थी। साल 2023 में उसने सोनीपत के बोहड गांव में अपनी ननद की बेटी को पानी की हौद में डुबोकर मारा। किसी को शक न हो, इसलिए इस निर्दयी मां ने अपने सगे बेटे को भी उसी हौद में डुबो दिया। परिवार इसे हादसा मानकर भूल गया। इसके बाद 2025 में उसने अपने मायके सिवाह गांव में भी अपनी एक भतीजी को इसी तरह मारा। हैरानी की बात है कि हत्या करने के बाद वह असामान्य खुशी दिखाती थी और जश्न मनाती थी।
यह भी पढ़ें: कोलकाता एयरपोर्ट पर मस्जिद बनी खतरा! यात्रियों की सुरक्षा और तुष्टिकरण की राजनीति पर भाजपा का सवाल?
सीआईए-वन की टीम ने महज 36 घंटे के भीतर इस सनसनीखेज मामले का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस के लिए यह केस बेहद संवेदनशील था क्योंकि आरोपी ने अपना अपराध छिपाने के लिए अपने ही बेटे की बलि दे दी थी। फिलहाल आरोपी महिला पुलिस की हिरासत में है और उसके मानसिक स्वास्थ्य की जांच कराई जा रही है। पुलिस अब यह भी पता लगाने में जुटी है कि क्या उसने इनके अलावा भी किसी और बच्चे को अपना शिकार बनाया है। सुंदर बच्चों के प्रति ऐसी नफरत और जलन के चलते की गई यह सीरियल किलिंग पूरे हरियाणा में चर्चा का विषय बनी हुई है।