भाई की हत्या के आरोप में गिरफ्तार युवक।
Gurugram Crime News: गुरुग्राम पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा किया है। इसमें मौसी के बेटे की गोली मारकर हत्या करने वाले मुख्य आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने हत्या की पूरी साजिश यूट्यूब पर वीडियो देखकर रची थी। फिर वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद पुलिस से बचने की योजना बनाई। 14 साल पुराने व्यावसायिक विवाद के कारण इस निर्मम हत्या को अंजाम दिया गया।
दरअसल, 6 जनवरी 2026 को थाना सेक्टर-10 गुरुग्राम की टीम को सूचना मिली थी कि सेक्टर-37D स्थित रामा पार्क के पास सड़क किनारे एक व्यक्ति खून से लथपथ पड़ा है। मृतक की पहचान 50 वर्षीय संजय शर्मा के रूप में हुई है। वह बसई एन्क्लेव पार्ट-2 गुरुग्राम का रहने वाला था। संजय के बेटे की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच के दौरान अपराध शाखा पालम विहार की टीम ने तकनीकी और मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस जनसंपर्क अधिकारी (PRO) संदीप का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरुदत्त शर्मा उर्फ बालेश्वर शर्मा (उम्र 56 वर्ष) निवासी डहकोरा गांव, जिला रोहतक (हरियाणा), अनिल (48 वर्ष), निवासी कंडोरा गांव, जिला बागपत (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। मुख्य आरोपी गुरुदत्त शर्मा को देहरादून से गिरफ्तार किया गया। उसके साथी अनिल को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि गुरुदत्त संजय की मौसी का लड़का था। दोनों के बीच वर्ष 2011-12 में क्रेशर बजरी के संयुक्त व्यवसाय को लेकर विवाद हुआ था। यही रंजिश हत्या की वजह बनी।
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने रेकी के लिए 10 लाख रुपये दिए। उन लोगों ने पूर्व नियोजित साजिश के तहत कार को टक्कर मारकर संजय को बाहर निकलने पर मजबूर किया। फिर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। मामले की जांच गहनता से की जा रही है।
यह भी पढ़ें: प्रसाद को लेकर विवाद में छोटे ने बड़े भाई की हत्या, बोधलेनगर इलाके की हृदयविदारक घटना
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो देखकर हत्या की साजिश रची थी। आरोपी गुरुदत्त शर्मा ने अपने साथी अनिल को रेकी के लिए 10 लाख रुपये दिए थे। 6 जनवरी को रामा पार्क, सेक्टर-37D के पास आरोपियों ने संजय की गोली मारकर हत्या कर दी। गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 4 दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस फिलहाल आगे की जांच में जुटी है।