हरियाणा चुनाव में बीजेपी ने सभी 90 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया (सोर्स:-सोशल मीडिया)
चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव में अब एक महीने से कम का समय शेष रह गया है और इसके लिए बीजेपी ने सभी 90 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुनावी मैदान में अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। बीजेपी ने आज तीसरी सूची जारी कर दिया। इस सूची में बीजेपी ने फरीदाबाद एनआईटी से सतीश फागना, सिरसा से रोहताश जांगड़ा, महेंद्रगढ़ से कंवर सिंह यादव और पर दांव खेला है।
बीजेपी ने कल यानी मंगलवार को दूसरी सूची जारी की थी, जिसमें कुल 21 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हुई थी। ऐसे में आज तीसरी लिस्ट जारी कर उम्मीदवारों के चयन प्रक्रिया में बीजेपी ने अपना हौसला बुलंद कर लिया है।
ये भी पढ़ें:-भारतीय रेलवे के खिलाफ लगातार साजिशों के बीच एक्शन में आया रेल मंत्रलाय, ट्रेनों में कैमरे लगाने का किया ऐलान
बीजेपी की तीसरी सूची को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भाजपा की चुनाव समिति ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी तीसरी सूची में बोल्टन सीट पर नामांकन की पेशकश की है। आप सभी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी तीसरी सूची में निम्नलिखित नामों पर स्वीकृति प्रदान की है।
आप सभी को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं। pic.twitter.com/iPpeUleBWe
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) September 11, 2024
बीजेपी ने तीसरी सूची में कुछ खास और सोंच समझ कर उम्मीदवारों का ऐलान किया है। बीजेपी ने हरियाणा के सिरसा विधानसभा सीट से रोहताश जांगड़ा, महेंद्रगढ़ विधानसभा सीट से कंवर सिंह यादव तो फरीदाबाद एनआईटी से सतीश फागना पर दांव खेला है। इस तीसरी सूची के साथ ही बीजेपी ने सभी 90 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही बीजेपी ने हरियाणा चुनाव में अपनी कमरकस ली है।
ये भी पढ़ें:-हरियाणा विधानसभा चुनाव: जुलाना में ‘आप’ का पहलवानी दांव, विनेश के सामने कविता दलाल ठोकेंगी दावेदारी
हरियाणा चुनाव में सबसे गर्म सीट मानी जाने वाली जुलाना विधानसभा सीट है, जहां बीजेपी ने कैप्टन योगेश बैरागी को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने इस सीट से महिला पहलवान विनेश फोगाट तो आम आदमी पार्टी ने पहलवान कविता दलाल पर दांव खेला है। जानकारी के लिए बता दें कि भाजपा ने अपनी दूसरी सूची में छह विधायकों के टिकट काटे हैं, जिनमें निर्मल रानी, मोहन बड़ौली, सत्य प्रकाश, सीमा त्रिखा, प्रवीण डागर और जगदीश नायर का नाम शामिल है। भाजपा ने नारनौल से एक बार फिर ओम प्रकाश यादव पर भरोसा जताया है।