शुभेंदु अधिकारी की इलेक्शन कमीशन से मांग, बंगाल में अलग से कराएं चुनाव
कोलकाता: बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने मांग की है कि कोलकाता में विधानसभा चुनाव अलग से कराए जाएं। भाजपा नेता ने निर्वाचन आयोग से मांग की है कि पश्चिम बंगाल में हालात को देखते हुए यहां अन्य राज्यों के साथ चुनाव न कराया जाए। यही नहीं, उन्होंने सत्ताधारी टीएमसी सरकार पर प्रदेश में आतंक का माहौल बनाने का भी आरोप लगाया।
देश भर में असम, बिहार और केरल में चुनाव होने वाले हैं। बंगाल में भी अगले वर्ष 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए भाजपा की ओर से अभी से तैयारी शुरू हो गई है। ऐसे में निर्वाचन आयोग से भाजपा नेता ने मांग की है कि बंगाल में चुनाव अन्य राज्यों के साथ न कराए जाएं।
शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस समर्थित बदमाशों पर बृहस्पतिवार को अलीपुरद्वार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली में जाने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों पर हमला करने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि टीएमसी समर्थित गुंडों ने 34 वाहनों में तोड़फोड़ की। घटना में भाजपा के 22 कार्यकर्ताओं को घायल हो गए हैं। पीएम के खिलाफ तृणमूल नेताओं की भाषा धमकी भरी और अलोकतांत्रिक है। ऐसे में बंगाल में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं हैं। बंगाल में चुनाव के लिए अलग से व्यवस्था की जाए।
गुजरात उपचुनाव के लिए AAP की तैयारी, केजरीवाल-भगवंत मान समेत 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने बिजली की दरों में वृद्धि को लेकर भी राज्य सरकार की आलोचना की। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक नेता स्मार्ट मीटर लगाने में शामिल निजी एजेंसियों से कमीशन ले रहे हैं और दावा किया कि ये उपकरण उपयोगकर्ताओं से 12 के बजाय 13 महीने का शुल्क लेते हैं। हालांकि, इस आरोप के समर्थन में उन्होंने कोई साक्ष्य नहीं पेश किया। अधिकारी ने कहा, ‘‘हम इस संबंध में जन सभाएं और जागरूकता अभियान आयोजित करेंगे तथा भाजपा विधायक विधानसभा में इस मुद्दे को उठाएंगे।”
उन्होंने निर्वाचन आयोग से राज्य विधानसभा चुनाव को असम, बिहार या केरल में होने वाले चुनावों के साथ नहीं कराने का आग्रह किया। पश्चिम बंगाल में 2026 में विधानसभा चुनाव आयोजित होने हैं।