कुत्ता, ललित बजाज
Haryana News: हरियाणा के पानीपत जिले में एक आवारा कुत्ते ने युवक को काट लिया। इसके कुछ समय बाद कुत्ते की मौत हो गई। ऐसी अजीबो-गरीब खबर सुनकर लोग अचरज में हैं। हरियाणा की ऐसी ही अजीब घटनाओं पर हरियाणवी बड़े ताव से कहते हैं ‘ये हरियाणा सै प्रधान’। घटना मंगलवार की है। पानीपत में एक युवक को कुत्ता काट कर भाग जाता है। उसके बाद दूसरी दुकान के सामने जाकर लेट गया, फिर उठा ही नहीं।
इसके बाद युवक ने अस्पताल जा कर जांच करवाई और रैबीज का टिका लगाया। वहीं घटना पर सीएमओ ने हैरानी जताते हुए कहा कि ऐसा होना तो नामुमकिन है। हालांकि उन्होंने संभावना जताई कि कुत्ता रैबीज से पीड़ित होगा इसलिए मर गया।
पीड़ित ललित बजाज पानीपत में परचून की होलसेल की दुकान है। मंगलवार को वह दुकान से बाहर बाइक से जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने कुत्तों को लड़ते हुए देखा। उन्होंने कुत्ते ग्राहकों को भी काट लेते हैं। इसलिए मैंने वहां से भगाना चाहा। इसी बीच एक कुत्ते ने मुझे काट लिया। लोगों ने बताया कि जो कुत्ता काटा वह पास की दुकान पर मरा पड़ा है। ललित ने बताया कि इसके बाद मैं डर गया। हालांकि मुझे नहीं पता की कुत्ते की मौत का क्या कारण है। लोगों ने बताया कि मुझे काटने के बाद उसकी तबीयत खराब हो गई थी।
ललित ने आगे बताया कि कुत्ते की मौत की खबर सुनकर मैं काफी डर गया था। इसके बाद मैंने सरकारी अस्पताल में कार्यरत सेवा दल के लोगों से संपर्क किया। उनके साथ पानीपत सिविल अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने मुझे टीका लगाया।
ललित ने बताया जब मैंने कुत्ते की मौत की जानकारी जनसेवा दल के पदाधिकारी चमन गुलाटी को दी तो उन्होंने कहा कि शहर में कुत्तों की संख्या अधिक हो गई है। रोजाना डॉग बाइट के केस आते हैं, लेकिन यह पहली बार सुन रहा हूं कि इंसान को काट कर कुत्ता मर गया।
ये भी पढें-वैष्णदेवी मार्ग पर भूस्खलन में अब तक 33 लोगों की मौत, हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख
वहीं इस मामले में सिविल अस्पताल के CMO विजय मलिक ने कहा यदि युवक को काटने के बाद कुत्ते की मौत हो गई है, तो कुत्ते को रैबीज की बीमारी हो सकती है। मृत कुत्ते की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा- जिस कुत्ते को रैबीज होती है तो वह ज्यादा से ज्यादा 10 दिन तक ही जीवित रहता है। इससे युवक को भी खतरा होता, लेकिन उसने इंजेक्शन लगवा लिए है, तो वह ठीक हो जाएगा