हरियाणा में 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी आप
चंडीगढ: हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के साथ आने के सारे सवालों पर अब लगभग-लगभग विराम लग चुका है, जहां शीट शेयरिंग को लेकर बात नहीं बनने पर आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में सभी 90 सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ने पर विचार तेज करना तेज कर दिया है।
आम आदमी पार्टी ने सोमवार को 20 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें 11 विधानसभा की ऐसी सीट है जिसमें कांग्रेस के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतारे है, जिसके बाद सवाल ये खड़े हो रहा है कि क्या अभी भी इस बात को लेकर हो रहे मंथन में आप और कांग्रेस साथ आ सकते है और अगर साथ आते है तो क्या आम आदमी पार्टी की पहली सूची व्यर्थ होगी और दोनों पार्टी मिलकर कोई नई सूची जारी करेंगे।
ये भी पढ़ें:-हरियाणा विधानसभा चुनाव: ‘आप’ ने कांग्रेस के गढ़ पर खेला चुनावी दांव, जारी की 20 उम्मीदवारों की पहली सूची
हरियाणा चुनाव की तारीख सामने आने के साथ ही कांग्रेस और आप के साथ आने की बात हो रही थी लेकिन लगातार लोकसभा चुनाव में शीट शेयरिंग के आधार पर आम आदमी पार्टी को डबल डिजिट के आकड़े में हरियाणा विधानसभा में सीट चाहिए थे जिसको लेकर बात नहीं बन रही थी और आखिरकार यहीं देखने को मिला।
इसी बात को आधार बनाकर आम आदमी पार्टी के हरियाणा अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने अटकलों से पर्दा उठाते हुए ऐलान किया कि आज शाम तक अगर गठबंधन को लेकर बात नहीं बनती है तो आम आदमी पार्टी हरियाणा में सभी 90 सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़गी।
लोगों के मन में सवाल खड़े हो रहे होंगे कि लोकसभा चुनाव में साथ लड़ने वाली पार्टियों में ऐसा क्या हुआ है जिसके कारण आम आदमी पार्टी और कांग्रेस हरियाणा में साथ चुनाव लड़ने पर एक मत नहीं हो पा रही है। इस बात को ऐसे समझिए आम आदमी पार्टी डबल डिजिट यानी 10 या उससे ज्यादा सीटें चाहती थी लेकिन कांग्रेस 3 से ज्यादा सीटें देने को तैयार नहीं थी। क्योंकि हरियाणा में बनती बाजी की लहर को देखते हुए कांग्रेस किसी भी प्रकार का रिश्क लेने को तैयार नहीं है।
हरियाणा आप अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने पहली सूची करने के बाद कई सारे सवालों जवाब देते हुए कहा कि हमने पहली लिस्ट जारी कर दी है और जल्द ही आपको दूसरी लिस्ट भी मिल जाएगी। अब चुनाव के लिए बहुत कम समय बचा है। हमने ईमानदारी से गठबंधन के लिए इंतजार किया।
ये भी पढ़ें:-नाइजीरिया में भयानक हादसा, तेल से भरे टैंकर में विस्फोट, 50 से ज्यादा लोगों की मौत
इसके साथ ही गुप्ता ने कहा कि हमारा हर विधानसभा में संगठन मजबूत है और वह मजबूत संगठन चाहता था कि हम चुनाव लड़ें। हमने अपना धैर्य दिखाया और उसके बाद हमने अपनी लिस्ट जारी की हम INDIA ब्लॉक का हिस्सा थे और राष्ट्रीय स्तर पर INDIA ब्लॉक के हिस्सा हैं।