
सांकेतिक तस्वीर
Gujarat Earthquake: गुजरात के राजकोट जिले के जेतपुर, धोराजी, उपलेटा और आसपास के ग्रामीण इलाकों में शुक्रवार को भूकंप के कई झटके महसूस किए गए। लगातार आ रहे इन झटकों के कारण स्थानीय प्रशासन ने एहतियात के तौर पर स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है।
इंस्टीट्यूट ऑफ सिस्मोलॉजिकल रिसर्च (ISR) के डेटा के अनुसार, भूकंप के झटके शुक्रवार सुबह महसूस किए गए। सबसे तेज झटका सुबह 6:19 बजे आया, जिसकी तीव्रता 3.8 मापी गई। इसके बाद, सुबह 8:34 बजे तक कुल 7 भूकंपीय झटके महसूस किए गए।
आईएसआर के मुताबिक, इन भूकंपों का केंद्र मुख्य रूप से उपलेटा से 27 से 30 किलोमीटर दूर पूर्व-उत्तरपूर्व (ईएनई) दिशा में था। गुजरात के राजकोट में आए इस भूकंप की गहराई 6.1 किलोमीटर से 13.6 किलोमीटर के बीच रही। इससे पहले, गुरुवार रात 8:43 बजे इसी क्षेत्र में 3.3 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था।
यह भी पढ़ें- इंदौर के बाद गुजरात के गांधीनगर में ‘जहर’ वाला पानी…104 बच्चे बने ‘शिकार’, पाइपलाइन में मिला लीकेज
लगातार आ रहे भूकंप के झटकों के कारण जेतपुर, धोराजी और उपलेटा के ग्रामीण इलाकों में लोग डर के कारण घरों में रहने के बजाय सड़कों और खेतों की ओर भाग गए। हालांकि राहत की बात यह रही कि इन भूकंपीय गतिविधियों से अब तक किसी प्रकार का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। स्थानीय प्रशासन स्थिति पर निगरानी रखे हुए है और लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह दी जा रही है।






