कार को हरी झंडी दिखाते पीएम मोदी, फोटो- सोशल मीडिया
PM Narendra Modi Gujrat Visit: पीएम नरेंद्र मोदी ने मारुति सुजुकी कंपनी की पहली बैटरी इलेक्ट्रिक SUV “ई-विटारा” को हरी झंडी दिखाकर लॉन्च किया। इस कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष टी. सुजुकी भी मौजूद रहे।
मारुति सुजुकी ने देश में ही निर्मित पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी “e-VITARA” का उत्पादन शुरू कर दिया है। यह मॉडल भारत के साथ-साथ जापान और यूरोप सहित 100 से अधिक देशों में एक्सपोर्ट किया जाएगा। इस कदम से भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर को वैश्विक स्तर पर नई पहचान मिलने की संभावना है।
उद्घाटन कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा कि भारत की आत्मनिर्भरता और ग्रीन मोबिलिटी की दिशा में आज का दिन बेहद खास है। उन्होंने बताया कि e-VITARA का निर्यात 100 से ज्यादा देशों में किया जाएगा। इसके साथ ही गुजरात में बैटरी इकोसिस्टम को प्रोत्साहन देने के लिए हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड्स के उत्पादन की भी शुरुआत होगी।
इसके अलावा, पीएम मोदी ने मारुति सुजुकी के इस नए प्लांट से कारों से भरी मालगाड़ी सेवा को भी झंडी दिखाई। इस कदम से उत्पादन से लेकर सप्लाई चेन तक की प्रक्रिया और अधिक सुगम होगी। इस पूरे आयोजन ने एक ओर जहां गुजरात की औद्योगिक क्षमता को प्रदर्शित किया, वहीं भारत को ग्रीन मोबिलिटी और निर्यात के क्षेत्र में वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में एक बड़ा कदम भी साबित किया।
Today is a special day in India’s quest for self-reliance and being a hub for green mobility. At the programme in Hansalpur, e-VITARA will be flagged off. This Battery Electric Vehicle (BEV) is made in India and will be exported to over a hundred nations. In a big boost to our…
— Narendra Modi (@narendramodi) August 26, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर गुजरात की औद्योगिक प्रगति की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि आज हर प्रकार की इंडस्ट्री का विस्तार गुजरात की धरती पर हो रहा है। बड़ी-बड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियां यहां पर अपने प्लांट स्थापित कर रही हैं। अब गुजरात इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग का भी बड़ा केंद्र बन रहा है।
यह भी पढ़ें: ‘ऑनर किलिंग के लिए रामायण-महाभारत और ब्राह्मणवादी विचारधारा जिम्मेदार’, DMK सहयोगी का विवादित बयान
अपने संबोधन में पीएम ने कहा आज हर प्रकार की इंडस्ट्री का यहां विस्तार गुजरात की धरती पर हो रहा है। पूरा गुजरात ये देखकर गर्व करता है कि कैसे हमारा राज्य मैन्युफैक्चरिंग हब बन गया है। देश और दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियां यहां फैक्ट्रियां लगा रही हैं। अब इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग का भी गुजरात बहुत बड़ा सेंटर बन रहा है।
Made in India electric vehicles are now driving onto the global stage. It reflects our nation’s growing strength in green mobility. Addressing a programme in Hansalpur, Gujarat. https://t.co/sZZ7ZCSys1
— Narendra Modi (@narendramodi) August 26, 2025