मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, फोटो- सोशल मीडिया
Gujrat Govt. Increased DA: महंगाई भत्ते में यह बढ़ोतरी सातवें और छठे वेतन आयोग के तहत क्रमशः 3 प्रतिशत और 5 प्रतिशत की दर से की गई है। नया डीए 1 जुलाई 2025 से प्रभावी माना जाएगा। सरकार के इस फैसले से राज्य के कर्मचारियों में खुशी का माहौल है।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के इस फैसले से राज्य के करीब 9.5 लाख कर्मचारी और पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे। इनमें 4.69 लाख राज्य और पंचायत सेवा के कर्मचारी तथा 4.82 लाख सेवानिवृत्त अधिकारी शामिल हैं। सरकार के मुताबिक यह निर्णय केंद्र सरकार की नीति के अनुरूप है और इसका उद्देश्य कर्मचारियों को महंगाई से राहत देना है।
सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि डीए में की गई यह वृद्धि 1 जुलाई 2025 से लागू होगी। इसके साथ ही जुलाई, अगस्त और सितंबर माह का एरियर भी एक साथ कर्मचारियों को भुगतान किया जाएगा। सरकार ने बताया कि बढ़े हुए भत्ते का एरियर एक किस्त में जारी किया जाएगा, जिससे कर्मचारियों को त्योहारी मौसम में अतिरिक्त आर्थिक सहायता मिलेगी।
वित्त विभाग के अनुसार, डीए बढ़ोतरी से राज्य सरकार पर कुल 483.24 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ एरियर भुगतान के रूप में पड़ेगा, जबकि सालाना वित्तीय भार लगभग 1,932.92 करोड़ रुपये तक बढ़ जाएगा। बावजूद इसके, सरकार ने कहा कि कर्मचारियों के कल्याण और उनकी क्रय शक्ति बढ़ाने के लिए यह कदम आवश्यक है।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने वित्त विभाग को निर्देश दिए हैं कि इस निर्णय को तत्काल लागू करने के लिए आवश्यक आदेश जारी किए जाएं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हमेशा अपने कर्मयोगियों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के हित में संवेदनशील रही है। महंगाई भत्ते में यह वृद्धि उनके समर्पण और सेवा भावना के प्रति सम्मान का प्रतीक है।
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद विमान हादसे पर केंद्र सरकार ने फिर दिया स्पष्टीकरण, क्या बोले विमानन मंत्री राममोहन नायडू?
राज्य सरकार के इस कदम से कर्मचारियों और पेंशनभोगियों में उत्साह का माहौल है। कर्मचारी संगठनों ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि यह फैसला सही मायनों में “दिवाली बोनस” साबित होगा। सरकार को उम्मीद है कि इससे कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा और उत्पादकता में भी सुधार आएगा।