
सोशल मीडिया पर इमरान खान की वायरल हो रही फोटो 10 साल पुरानी।
Imran Khan Viral Photo Fact Check : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और PTI चीफ इमरान खान की हत्या को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहों का दौर तेज हो गया है। एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें इमरान खान जमीन पर लेटे दिखाई दे रहे हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि इमरान खान को जेल में मार दिया गया है। (अर्काइव)
फोटो शेयर कर एक यूजर ने लिखा- इमरान खान की मौत हुई। रावलपिंडी में 144 धारा लागू। अदियाला जाने वाले सभी रास्ते बंद।
IMRAN KHAN DEAD 💀 Section 144 imposed in Rawalpindi too! All roads lead to #Adiala are being closed now. #ImranKhan pic.twitter.com/2Aa7pZuAOQ — LOVE (@cricketlover168) December 1, 2025
वायरल फोटो का सच जानने के लिए हमने इसे गूगल पर रिवर्स सर्च किया। सर्च करने पर हमें ये तस्वीर @Amnakhansays नाम के X यूजर के एक पोस्ट में मिली। पोस्ट का लिंक (अर्काइव लिंक)
2014 में शेयर किए गए पोस्ट का स्क्रीनशॉट।
@Amnakhansays नाम के X यूजर ने इस फोटो को 17 अगस्त 2014 में इमरान के एक पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए शेयर किया था। उन्होंने फोटो के साथ लिखा था- इमरान खान धरने की रात में। हमें आप पर गर्व है, हमारे नेता। वहीं, इमरान खान के जिस पोस्ट पर इस फोटो को रिप्लाई में शेयर किया गया था, वो पोस्ट इंडिया में नहीं देखा जा सकता क्योंकि भारत सरकार ने पाकिस्तान के लगभग सभी सोशल मीडिया अकाउंट कर दिए हैं।
इससे साफ है कि इमरान खान की मौत के दावे के साथ वायरल फोटो 17 अगस्त 2014 से इंटरनेट पर मौजूद है। यानी यह फोटो अभी की नहीं बल्कि 10 साल से ज्यादा पुरानी है।
ये खबर भी पढ़ें : FACT CHECK – भारतीय वायुसेना प्रमुख के रिजाइन की झूठी खबर वायरल, इस्तीफे का लेटर निकला फर्जी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमरान खान रावलपिंडी की अदिआला जेल में 2023 से बंद हैं और उनके परिवार को उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा। इमरान की बहनों ने पुलिस पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है, जिससे अफवाहें और तेज हो गई हैं। हालांकि, जेल प्रशासन ने इमरान खान की मौत की खबर को पूरी तरह झूठ बता रहा है। वहीं, पाकिस्तान सरकार इन सभी खबरों को सिर्फ अफवाह बता रही है।
साफ है कि वायरल फोटो पूरी तरह पुरानी है और मौजूदा घटनाओं से कोई संबंध नहीं रखती। भले ही इमरान खान की वास्तविक स्थिति को लेकर आधिकारिक जानकारी सीमित है, लेकिन वायरल फोटो उनके वर्तमान हालात से जुड़ी नहीं है।






