हिसाब बराबर और मिसेज फिल्म OTT पर होगी प्रीमियर
मुंबई: देश के बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म्स में गिने जाने वाले Zee5 और जियो स्टूडियोज ने अपने साझेदारी की घोषणा की है और इस साझेदारी के तहत दोनों ही प्लेटफार्म आर माधवन के हिसाब बराबर और सान्या मल्होत्रा की फिल्म मिसेज को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शित करने वाले हैं। इस साझेदारी को भारतीय मनोरंजन इंडस्ट्री की अहम साझेदारी माना जा रहा है। जिससे मनोरंजन के क्षेत्र में दर्शकों को बड़ा फायदा मिलेगा।
Zee5 पर आर माधवन के हिसाब बराबर 24 जनवरी से हिंदी, तमिल, तेलुगू भाषाओं में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में आर माधवन ने अहम भूमिका निभाई है। इस फिल्म में आर माधवन ने एक ऐसे शख्स का किरदार निभाया है जो एक बड़े कॉर्पोरेट बैंक की ओर से किए गए अरबों डॉलर के वित्तीय घोटाले को उजागर करता है। आर माधवन के लिए साल 2024 अच्छा साल साबित हुआ था। साल 2024 में आर माधवन की फिल्म शैतान ने दर्शकों का दिल जीतने में कामयाबी हासिल की थी। इस फिल्म में उन्होंने नकारात्मक भूमिका निभाई थी। इसके अलावा वह धुरंधर नाम की फिल्म में भी नजर आने वाले हैं। जिसकी शूटिंग अभी चल रही है।
ये भी पढ़ें- तीन पीढ़ी और रोशन परिवार, पिता के नाम को ही बना दिया सरनेम
सानिया मल्होत्रा की मिसेज भी इसी साझेदारी के तहत ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शित की जाएगी। इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा ने एक गृहिणी का किरदार निभाया है और यह केरल में बनी मलयालम फिल्म का हिंदी रीमेक है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। सान्या मल्होत्रा के काम की अगर बात करें तो सान्या मल्होत्रा भी सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी नाम की फिल्म में नजर आने वाली है। इसके अलावा उनके पास इस समय ठग लाइफ नाम की भी एक फिल्म है।