प्रभास फिल्म (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म थिएटर में रिलीज होते ही धमाल मचा देती हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, फैंस अक्सर उनकी अपकमिंग फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते हैं। बॉलीवुड सेलेब्स भी उनके एक्टिंग की खूब तारीफ करते दिखाई देते हैं। ऐसे में एक्टर इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म द राजा साहब को लेकर सुर्खियों में है और फैंस भी फिल्म के लिए पलकें बिछा कर बैठे हैं।
हालांकि, इस बीच एक अपडेट सामने आया है, जो प्रभास के प्रशंसकों को थोड़ा उदास भी कर सकता है। दरअसस, प्रभास की नई फिल्म द राजा साहब पर बीते एक साल से काम चल रहा है। यह एक हॉरर-कॉमेडी जॉनर की फिल्म है, जिसका निर्देशन मारुति दासारी कर रहे हैं। यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज करने की योजना बनाई गई थी, लेकिन मेकर्स ने इसकी तारीख को आगे बढ़ाने का फैसला लिया। इसके बाद प्रभास के फैंस निराश हो गए और नई रिलीज डेट का इंतजार करने लगे। अब एक बार फिर इसकी रिलीज डेट टल गई है।
पहले ऐसी जानकारी सामने आई थी कि फिल्म को अक्टूबर 2025 तक रिलीज किया जा सकता है, लेकिन अब ओटीटी प्ले की रिपोर्ट सामने आई है। इतना ही नहीं, इसमें दावा किया गया है कि फिल्म को साल 2025 में रिलीज नहीं किया जाएगा। सवाल खड़ा होता है कि अब मेकर्स ने किस वजह से फिल्म की रिलीज को टालने की योजना बनाई है।
क्या है रिलीज डेट टलने की वजह?
रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया है कि मेकर्स इस फिल्म को मकर संक्रांति 2026 के मौके पर रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। ऐसे में फैंस को थोड़ा ज्यादा इंतजार फिल्म के लिए करना पड़ सकता है। बता दें, साल 2025 के दूसरे हिस्से में ‘विश्वंभरा’, ‘मिराई’, ‘अखंडा 2’ और कई बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं। ऐसे में प्रभास की द राजा साहब के लिए जगह बनाना एक बड़ी चुनौती है। इसके अलावा फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जो देरी की एक बड़ी वजह है।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
प्रभास के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
प्रभास इन दिनों कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर काम करते नजर आ रहे हैं। एक्टर को उनकी दूसरी फिल्म फौजी की शूटिंग के दौरान पैर पर चोट लगी थी, जिसकी वजह से द राजा साहब की शूटिंग को रोका गया। खास बात है कि यह पहली बार होगा, जब फैंस उन्हें किसी हॉरर-कॉमेडी फिल्म में देख पाएंगे। ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस फिल्म में अभिनेता डबल रोल में नजर आएंगे। इनमें से उनका एक किरदार बुजुर्ग व्यक्ति का होगा। इस किरदार का फर्स्ट लुक पोस्टर हाल ही में वायरल हुआ था।