आदित्य पंचोली के अफेयर्स पर बोलीं जरीना वहाब, लड़कियां भी होती हैं जिम्मेदार
बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीना वहाब एक बार फिर अपने पति आदित्य पंचोली का बचाव करते हुए नजर आई है। एक इंटरव्यू के दौरान उनसे जब पूछा गया कि वह अपने पति के अफेयर्स के लिए किसी जिम्मेदार मानती है, तो उन्होंने बताया कि उनके पति इसके लिए सिर्फ अकेले जिम्मेदार नहीं है। गलतियां उन लड़कियों की भी रही है, जिनके साथ उनका अफेयर चला।
हाल ही में हुई बातचीत के दौरान जरीना वहाब ने आदित्य पंचोली के साथ अपने रिश्ते और उनके अफेयर्स को लेकर खुलकर बात की है अपने बारे में जरीना वहाब ने बताया कि हमने अपनी मुलाकात के 15-20 दिन के बाद ही शादी कर ली थी। दरअसल हमारी पहली मुलाकात नारी हरि फिल्म के समय हुई थी। शूटिंग में आदित्य पंचोली को रोना था और वह इतना रोए कि रुके ही नहीं। फिर उसके बाद शूटिंग रोकनी पड़ी और हम वहां से कार में बैठे और चले गए। उस दरमियां उसने मेरा हाथ पकड़ मैंने कहा मत रोएं। उसने मेरा हाथ और भी कसकर पकड़ लिया और 15 दिनों में हमने शादी कर ली।
ये भी पढ़ें- मिशन इम्पॉसिबल 8 बॉक्स ऑफिस पर उड़ा रही है गर्दा, 2 दिन में भारत और दुनियाभर में हुई कितनी कमाई
बातचीत के दौरान जरीना वहाब ने बताया कि एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के लिए सिर्फ शादीशुदा आदमी को ही गलत कहना सही नहीं है, एक्ट्रेस ने कहा आदित्य किसी दूसरी महिला के लिए कभी सीरियस नहीं होगा। ऐसा नहीं है, सबका एक दौर आता है और चला जाता है। मैं इन दौरों को कभी सीरियस नहीं लेती। मुझे पता है कि वह किसी के लिए भी कभी सीरियस नहीं होगा। क्योंकि वह मुझसे बहुत प्यार करता है।
जरीना वहाब ने यह भी बताया कि एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के लिए सिर्फ पति ही जिम्मेदार नहीं होता। गलतियां उन लड़कियों की भी होती है। वह लड़कियां भी उतनी ही जिम्मेदार होती है जिनके साथ उनका अफेयर चलता है। जरीना आपने बताया कि आदित्य पंचोली के अफेयर्स मुझे अब परेशान नहीं करते हैं।