Kangana Ranaut (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Kangana Ranaut Back on Shooting: बॉलीवुड की मुखर एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश की मंडी से सांसद कंगना रनौत पिछले कुछ समय से बड़े पर्दे से दूर थीं और उनका अधिकांश समय राजनीति में सक्रियता से बीत रहा था। संसद के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखे और सीधे हमले करने के बाद, अब यह फायरब्रांड अभिनेत्री वापस अपने पुराने मैदान यानी फिल्मी सेट पर लौटी हैं।
राजनीति और फिल्मों के बीच संतुलन साधते हुए, कंगना ने आखिरकार अपने फैंस के लिए यह खुशखबरी साझा की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर शूटिंग करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें सेट पर वापसी करने का उनका अनुभव बेहद खुश कर देने वाला और उत्साह से भरा दिख रहा है, जो उनके अगले बड़े प्रोजेक्ट की शुरुआत का संकेत है।
कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह डायरेक्टर मनोज तापड़िया के साथ दिख रही हैं। अभिनेत्री सेट पर बाकी लोगों के साथ मिलजुल रही हैं और मनोज तापड़िया उन्हें फिल्म के सीन भी समझा रहे हैं।
कंगना का अनुभव: उन्होंने वीडियो को शेयर कर लिखा, “फिल्म के सेट पर वापसी कर अच्छा लग रहा है।”
फिल्म का नाम: कंगना फिल्म ‘इमरजेंसी’ के बाद लंबे समय के बाद दूसरी फिल्म की शूटिंग कर रही हैं, जिसका नाम है ‘भारत भाग्य विधाता’।
शुरुआत: ‘इमरजेंसी’ की रिलीज के साथ ही कंगना ने ‘भारत भाग्य विधाता’ की अनाउंसमेंट कर दी थी, लेकिन अब तकरीबन एक साल बाद फिल्म की शूटिंग शुरू की गई है।
ये भी पढ़ें- अथिया शेट्टी, केएल राहुल और अरशद वारसी के नाम पर ठगी, मुंबई पुलिस ने 3 के खिलाफ दर्ज किया मामला
‘भारत भाग्य विधाता‘ एक देशभक्ति फिल्म है, जिसकी कहानी वीरता और साहस की भावना से भरी होने वाली है।
थीम: फिल्म में उन महान वीरों की कहानियों को दिखाया जाएगा, जिनके बारे में कम ही लोगों को पता है।
प्रोड्यूसर: यूनोइया फिल्म्स की बबीता आशिवाल और फ्लोटिंग रॉक्स एंटरटेनमेंट के आदि शर्मा मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले हैं।
निर्देशक: फिल्म को मनोज तापड़िया डायरेक्ट करेंगे, जिन्होंने ‘मद्रास कैफे’, ‘चीनी कम’, ‘एनएच10’ और ‘माई’ जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है।
रिलीज: फिलहाल, फिल्म कब रिलीज होगी, इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
अभिनेत्री की आखिरी रिलीज फिल्म ‘इमरजेंसी’ थी, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।
भूमिका: ‘इमरजेंसी’ का निर्माण और निर्देशन दोनों ही कंगना ने किया था, और इसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल भी प्ले किया था।
कलेक्शन: फिल्म का बजट लगभग 60 करोड़ था, लेकिन यह भारत में लगभग 20 करोड़ का कलेक्शन ही कर पाई थी।