मुंबई: आदित्य पंचोली की पत्नी जरीना वहाब का इंटरव्यू इस समय चर्चा में आ गया है, उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा किया है। आदित्य पंचोली और जरीना की शादी करीब 30 साल पहले हुई थी। दोनों की पहली मुलाकात फिल्म के सेट पर हुई थी। वहीं दोनों को प्यार हुआ और दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। 1986 में दोनों ने शादी की, हालांकि जरीना की मां शादी के खिलाफ थी। जरीना वहाब ने बड़ा खुलासा किया है और बताया है कि शादी के समय ही वह आदित्य पंचोली के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर पूरी तरह से तैयार थी।
लहरें रेट्रो को दिए गए इंटरव्यू में जरीना वहाब ने कहा मुझे हमेशा से आदित्य के अफेयर्स के बारे में पता था, लेकिन मैंने कभी उनसे सवाल नहीं किया। मुझे बस इस चीज से फर्क पड़ता था कि जब वह घर आए तो मेरे साथ कैसा व्यवहार करेंगे। मैं इसलिए उनसे कोई सवाल नहीं करती थी क्योंकि वह बिना डर के रहें।
जरीना वहाब ने बताया आदित्य पंचोली की एक्स गर्लफ्रेंड्स ने क्यों लगया आरोप जरीना ने कहा, मैं उनके अफेयर्स को लेकर पहले से तैयार थी, इसके बाद जब उनसे पूजा बेदी और कंगना रनौत के आरोपों पर सवाल किया गया, तो जरीना वहाब ने बताया कि उनके पति आदित्य पंचोली कभी भी अबूसिव नहीं होते हैं, उल्टा मैं उन्हें मार दूं। उनकी एक्स गर्लफ्रेंड्स ने उन पर जो आरोप लगाए हैं वह इसलिए लगाएं क्योंकि वह जो चाहती थी वह उन्हें नहीं मिल सका।
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान की असल जिंदगी से मिलती है मुफासा की कहानी…
जरीना वहाब ने कंगना रनौत के बारे में की बात इतना ही नहीं जरीना वहाब ने कंगना को लेकर पूछे गए सवाल के बारे में भी बताया कि कंगना और आदित्य पंचोली के बीच कब सब कुछ खराब हो गया मुझे नहीं पता। कंगना रनौत कई बार आदित्य पंचोली के साथ मेरे घर पर आती थी। आदित्य सभी के साथ सही रहते हैं। वह एक अच्छे पति हैं और एक अच्छे पिता हैं। उन्होंने मुझे कभी किसी चीज के लिए नहीं रोका चाहे फिल्म हो या ट्रैवलिंग। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि जरीना वहाब यहां अपने पति का बचाव करते हुए नजर आई हैं। आदित्य पंचोली की एक्स गर्लफ्रेंड्स कंगना रनौत और पूजा बेदी ने उन पर मारपीट का और हिंसा का आरोप लगाया था।