कंगना रनौत (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Kangana Ranaut Visit Grishneshwar Jyotirlinga: बॉलीवुड की बेबाक और प्रतिभाशाली अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों फिल्मों से ज्यादा अपनी आध्यात्मिक यात्रा को लेकर चर्चा में हैं। मंडी लोकसभा सीट से सांसद बनने के बाद कंगना फिलहाल राजनीति और अपने संसदीय क्षेत्र के कामों पर फोकस कर रही हैं। इसी बीच वह देशभर में स्थित 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने के संकल्प पर निकली हुई हैं।
कंगना रनौत ने हाल ही में महाराष्ट्र स्थित घृष्णेश्वर महादेव ज्योतिर्लिंग में दर्शन किए, जो उनके ज्योतिर्लिंग दर्शन का 10वां पड़ाव है। उन्होंने इस पावन यात्रा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिनमें वह नीले रंग के ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रही हैं। तस्वीरों में कंगना पूरी श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ भगवान शिव की पूजा करती दिख रही हैं।
कंगना ने बताया कि कई ज्योतिर्लिंग ऐसे हैं, जहां वह दो से चार बार जा चुकी हैं, लेकिन घृष्णेश्वर महादेव के दर्शन उन्हें पहली बार करने का सौभाग्य मिला। तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, “आज घृष्णेश्वर महादेव ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए। महाराष्ट्र मेरा घर रहा है, लेकिन बाबा घृष्णेश्वर के दर्शन आज पहली बार हुए। सच में, दर्शन तभी होते हैं जब महादेव स्वयं बुलाते हैं। हर हर महादेव।”
इससे पहले कंगना रनौत ने अपनी आध्यात्मिक यात्रा के तहत बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग और वासुकी धाम में दर्शन किए थे, जिसे उन्होंने अपना 9वां ज्योतिर्लिंग बताया था। उस समय उन्होंने यह भी संकल्प लिया था कि दिसंबर खत्म होने से पहले सभी 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन पूरे करेंगी।
नवंबर में कंगना वाराणसी पहुंचीं थीं, जहां उन्होंने काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग में आरती में भाग लिया था। इसके अलावा वह गुजरात के सोमनाथ मंदिर और द्वारकाधीश मंदिर में भी दर्शन के लिए गई थीं। इस दौरान उनके साथ उनके भांजे पृथ्वी भी मौजूद थे। सोमनाथ मंदिर में उन्हें भेंट स्वरूप मां पार्वती की साड़ी भी प्राप्त हुई थी।
कंगना रनौत की यह यात्रा न सिर्फ उनकी धार्मिक आस्था को दर्शाती है, बल्कि यह भी बताती है कि राजनीति और प्रोफेशनल जिम्मेदारियों के बीच वह आत्मिक शांति को कितना महत्व देती हैं। अब उनके फैंस को इंतजार है कि वह बाकी बचे दो ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कब पूरे करती हैं।