कंगना रनौत पहुंचीं देवघर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Kangana Ranaut Visit Baba Baidyanath Temple: हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत सोमवार को झारखंड के देवघर पहुंचीं। यहां उन्होंने 12 ज्योतिर्लिंगों में शामिल बाबा बैद्यनाथ धाम में विधिवत पूजा-अर्चना कर दर्शन किए। मंदिर परिसर में कंगना को देखकर श्रद्धालुओं और उनके समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिला।
दर्शन के बाद कंगना रनौत ने मीडिया से बातचीत की और सभी को आने वाले नए साल की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि बाबा बैद्यनाथ के दर पर आकर उन्हें बेहद सुकून और सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव हुआ। कंगना ने बताया कि भले ही नया साल भारतीय पंचांग के अनुसार न हो, लेकिन फिर भी इस मौके पर उन्होंने देश और समाज की भलाई की कामना की है।
मीडिया से बात करते हुए कंगना रनौत ने कहा, “हमें यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। हमारी यही प्रार्थना है कि बाबा हम सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें। सनातन धर्म की परंपरा ‘सबका कल्याण हो’ की भावना सिखाती है और हम उसी सोच के साथ यहां दर्शन करने आए हैं।” बातचीत के अंत में कंगना ने ‘हर-हर महादेव’ के जयकारे भी लगाए।
यह पहली बार नहीं है जब कंगना किसी बड़े धार्मिक स्थल पर पहुंची हों। इससे पहले वह गुजरात के प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर और द्वारकाधीश मंदिर में भी दर्शन कर चुकी हैं। सोमनाथ मंदिर में दर्शन के दौरान वह अपने भांजे के साथ पहुंची थीं, जहां उन्हें प्रसाद स्वरूप मां पार्वती की साड़ी भी भेंट की गई थी। मंदिर की परंपरा के अनुसार, वर्ष में एक बार चढ़ाई जाने वाली साड़ियों को भक्तों में वितरित किया जाता है।
सोमनाथ में पूजा के बाद कंगना ने ध्वजा अर्पित की और भगवान शिव एवं मां पार्वती का आशीर्वाद लिया। इसके बाद वह द्वारकाधीश मंदिर पहुंचीं, जहां दर्शन के अनुभव को उन्होंने सोशल मीडिया पर भी साझा किया। कंगना ने लिखा था कि द्वारकाधीश के दर्शन मात्र से मन शांत और प्रेम से भर जाता है।
ये भी पढ़ें- 60 की उम्र में सलमान खान की सॉलिड फिटनेस ने मचाया तहलका, मजेदार कैप्शन ने खींचा फैंस का ध्यान
गौरतलब है कि कंगना रनौत साल की शुरुआत से ही लगातार विभिन्न धार्मिक स्थलों पर दर्शन करती नजर आ रही हैं। उन्होंने सद्गुरु का आशीर्वाद लेने के साथ-साथ कर्नाटक, हिमाचल और गुजरात के कई प्राचीन मंदिरों में पूजा की है। कुल मिलाकर, कंगना ने पूरे साल आध्यात्मिक यात्राओं के जरिए भगवान का आशीर्वाद लेने को प्राथमिकता दी है।