कंगना रनौत (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Kangana Ranaut Completes 12 Jyotirlinga: बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने साल 2025 के आखिरी दिनों को पूरी तरह भक्ति और आध्यात्म के नाम कर दिया है। कंगना ने भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं। हाल ही में उन्होंने भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग में पूजा-अर्चना करते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जो देखते ही देखते चर्चा में आ गईं।
कंगना रनौत 28 दिसंबर को महाराष्ट्र स्थित भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग पहुंचीं। उन्होंने मंदिर में भगवान शिव का दूध से अभिषेक किया और फूल चढ़ाकर विधिवत पूजा की। शेयर की गई तस्वीरों में कंगना महादेव की तपस्या में पूरी तरह लीन नजर आईं।
इस दौरान कंगना ने पीले रंग का सूट पहना हुआ था, जिसके साथ उन्होंने हरे रंग का दुपट्टा कैरी किया। माथे पर बिंदी, सादे गहने और बालों का बन बनाए कंगना बेहद सिंपल और शांत अंदाज में दिखाई दीं। फैंस उनके इस आध्यात्मिक रूप की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
इससे पहले कंगना रनौत लगातार देश के अलग-अलग ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर चुकी थीं। उन्होंने हाल ही में बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग, वासुकी धाम, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग और घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग में भी पूजा की थी। भीमाशंकर के दर्शन के साथ उनकी यह लंबी धार्मिक यात्रा अब पूरी हो गई है।
तस्वीरों के साथ कंगना रनौत ने एक भावुक कैप्शन भी लिखा। उन्होंने बताया कि यह यात्रा 10 साल से ज्यादा समय में पूरी हुई है। कंगना ने लिखा कि शुरुआत में यह सब अपने आप होता चला गया, लेकिन हाल के समय में उन्होंने इसे एक संकल्प के रूप में लिया और सभी 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन पूरे करने का फैसला किया।
ये भी पढ़ें- टिकट की महंगाई पर माधुरी दीक्षित ने दी अपनी राय, बोलीं- परिवार को बजट बनाना पड़ता है
कंगना ने भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग की खासियत बताते हुए कहा कि यह एकमात्र ऐसा ज्योतिर्लिंग है, जहां शिव और शक्ति एक ही लिंग में अर्धनारीश्वर रूप में विराजमान हैं। उन्होंने बताया कि यह लिंग दिन के ज्यादातर समय चांदी की परत से ढका रहता है और प्राचीन स्वरूप के दर्शन केवल कुछ ही मिनटों के लिए संभव होते हैं। सौभाग्य से वह उसी समय दर्शन कर पाईं।
पोस्ट के अंत में कंगना ने “हर हर महादेव” लिखते हुए भगवान शिव के प्रति अपनी गहरी आस्था जाहिर की। एक्ट्रेस का यह आध्यात्मिक सफर उनके फैंस के लिए भी प्रेरणादायक बन गया है, जो उनके इस शांत और श्रद्धालु रूप को खूब सराह रहे हैं।