
चोट के बाद बच्चों को उठाते दिखे युवराज सिंह
Hazel Keech Emotional Post: पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं और इस खास मौके पर उन्हें दुनियाभर से शुभकामनाएं मिल रही हैं। मैदान पर अपनी तूफ़ानी बल्लेबाज़ी से विपक्ष को धराशायी करने वाले युवराज सिंह आज भी करोड़ों क्रिकेट फैंस के दिलों पर राज करते हैं। लेकिन उनके जन्मदिन को सबसे ज्यादा खास बनाया उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री हेजल कीच ने।
हेजल ने सोशल मीडिया पर एक बेहद भावुक और प्यार से भरा संदेश लिखकर युवराज के प्रति अपनी भावनाएं खुलकर जाहिर कीं। हेजल कीच ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर युवराज सिंह की एक प्यारी तस्वीर साझा की, जिसमें वह अपने दोनों बच्चों ओरियन और ऑरा को गोद में लिए दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर भले ही साधारण हो, लेकिन उसमें छिपा पेरेंटिंग मोमेंट फैंस के दिलों को जीत ले गया।
हेजल ने इस तस्वीर के साथ एक दिल छू लेने वाला नोट लिखा जिसमें उन्होंने बताया कि दुनिया भले ही युवराज को उनके क्रिकेट करियर की उपलब्धियों के लिए जानती है, लेकिन वह एक पिता और इंसान के रूप में उससे कहीं बड़े और बेहतर हैं। हेजल ने यह भी खुलासा किया कि चोट के कारण पिछले छह महीनों तक युवराज अपने बच्चों को गोद में नहीं उठा पा रहे थे। लेकिन उन्होंने लगातार दो महीनों तक खुद को फिट करने की कोशिश की ताकि वह दोबारा अपने बच्चों को बाहों में उठा सकें।
हेजल ने लिखा कि दुनिया तुम्हें लेजेंड मानती है, लेकिन हमारे बच्चों की नजरों में तुम हीरो हो। तुम जो भी करते हो, उसमें अपना 100 फीसदी देते हो। तुम्हारी यही बात तुम्हें खास बनाती है। आगे हेजल ने अपने प्यार का इजहार करते हुए लिखा कि मुझे उम्मीद है कि इस जन्मदिन पर तुम्हें पता चले कि तुम कितने प्यार किए जाते हो। तुम्हारे साथ जिंदगी में कदम से कदम मिलाकर चलना और तुम्हारी गिरी चीजें उठाना मेरे लिए सम्मान की बात है। हर गुजरते साल के साथ मैं तुमसे और ज्यादा प्यार करती हूं। जन्मदिन मुबारक हो, मेरे प्यारे पति।
ये भी पढ़ें- रेड सी फेस्टिवल में चमके सलमान खान और जॉनी डेप, फैंस बोले- दो लीजेंड्स, एक ही औरा
हेजल की पोस्ट पर युवराज ने भी तुरंत रिएक्ट किया और लिखा कि लव यू, माय बेबीज। उनका यह रिएक्शन फैंस को बेहद पसंद आया। युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी 2016 में हुई थी। 2022 में बेटे ओरियन और 2023 में बेटी ऑरा के आने के बाद यह कपल और भी मजबूत बन गया। सोशल मीडिया पर दोनों की बॉन्डिंग को देखकर लोग इन्हें ‘कपल गोल्स’ कहने से खुद को रोक नहीं पाते।






