'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में रामलीला के दौरान महासंग्राम! रावण बनकर युवराज ने अरमान पर किया जानलेवा हमला
YRKKH Twist: टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के लेटेस्ट एपिसोड में पोद्दार परिवार एकजुट होकर दिवाली का जश्न मनाने की तैयारी कर रहा है। पोद्दार हाउस में रामलीला का आयोजन किया गया है, जिसमें घर के सदस्य ही अलग-अलग किरदार निभा रहे हैं। लेकिन इन खुशियों को युवराज (Yuvraj) की नजर लगने वाली है। युवराज ने पोद्दार हाउस में एंट्री कर ली है और वह अरमान (Armaan) और अभिरा (Abhira) से बदला लेने के लिए तैयार है।
अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अरमान के हाथ से निकला एक तीर गलती से युवराज को लग जाता है, लेकिन युवराज अपना चेहरा छुपाकर रखता है, इसलिए अभिरा उसे पहचान नहीं पाती।
रामलीला की तैयारियों के बीच, युवराज अपना इंजेक्शन ढूंढ रहा होता है, तभी मायरा (Mayra) अनजाने में उसकी मदद कर देती है और उसे इंजेक्शन ढूंढकर दे देती है। जाते-जाते मायरा इस बात से अंजान रहती है कि उसने एक बड़ी मुसीबत को न्योता दे दिया है। इस मौके पर युवराज बोलता है कि पहली बार रावण यहाँ पर जीतने वाला है, जिसके बाद रामलीला शुरू हो जाती है।
ये भी पढ़ें- नेहल की मुसीबत बनेगा बिग बॉस 19 तीसरा वाइल्डकार्ड, बॉयफ्रेंड के आते ही खुलेंगे सब राज
रामलीला के दौरान मायरा राम बनती है और सीता बनी अभिरा के साथ परफॉर्म करती है। सभी लोग बहुत खुश होते हैं, लेकिन अभिरा थोड़ी तनाव में होती है और उसे कुछ ठीक नहीं लग रहा होता है। इसी बीच, संजय फूफा सा अपने साले मनोज को कियारा के लिए रिश्ता बताते हैं, जो बात अबीर को अच्छी नहीं लगती। रामलीला में फिर कैकेयी-मंथरा के सीन और 14 साल वाले वनवास को दिखाया जाता है।
शो में सबसे बड़ा ट्विस्ट तब आता है जब युवराज चुपचाप दूर खड़ा होकर सब देख रहा होता है और अचानक अभिरा को नहीं, बल्कि अरमान को टारगेट करता है। वह अरमान की गर्दन पर इंजेक्शन लगा देता है, जिससे अरमान बेहोश हो जाता है। दूसरी तरफ, रामलीला के स्टेज पर सीता अपहरण का सीन शुरू होने वाला होता है।
सीता अपहरण वाले सीन में युवराज अरमान की जगह रावण बनकर आ जाता है और सबके सामने परफॉर्म करता है। कोई भी यह पहचान नहीं पाता कि रावण के भेष में अरमान नहीं, बल्कि युवराज है, लेकिन अभिरा को शक हो जाता है। अंत में, युवराज रावण के रूप में अभिरा का अपहरण कर लेता है। सभी लोग इसे रामलीला का ही एक हिस्सा समझेंगे, लेकिन युवराज, अभिरा पर बंदूक तान देगा, जिससे पूरे पोद्दार हाउस में बड़ा तमाशा खड़ा हो जाएगा।