ये रिश्ता क्या कहलाता है में अरमान का होगा एक्सीडेंट
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में आने वाले वक्त में एक दो नहीं बल्कि कई बड़े ट्वीट देखने को मिलेंगे। किसी का एक्सीडेंट होगा तो कोई शादी के बंधन में बंधेगा। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे अरमान का एक्सीडेंट होने वाला है, तो वहीं अंशुमन और अभिरा शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। लेकिन यह शादी पूरी नहीं होगी, क्योंकि शादी के बीच में ही अंशुमन एक शपथ ले लेगा, वहीं दूसरी तरफ अरमान के एक्सीडेंट की वजह से वह अभिरा और दादी सा का कॉल नहीं उठा पाएगा, जिस वजह से दोनों हैरान होंगे।
ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अरमान का एक्सीडेंट हो जाता है, उसके एक्सीडेंट की बात अभिरा को भी पता नहीं है और ना ही उसके परिवार के किसी सदस्य को अरमान के एक्सीडेंट के बारे में खबर है। सिर्फ गीतांजलि को अरमान की एक्सीडेंट के बारे में जानकारी है और वह खुद अरमान के साथ अस्पताल में मौजूद है।
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में सत्यजीत रे का पुश्तैनी घर गिराए जाने पर भड़की टीवी की अनुपमा
अरमान के एक्सीडेंट के इतर अभिरा और अंशुमन की शादी का सीन भी देखने को मिलेगा। दोनों शादी के बंधन में बनने जा रहे हैं, लेकिन सातवां फेर पूरा करने से पहले अंशुमन रुक जाता है। अंशुमन शपथ लेता है कि वह पूकी को ढूंढ लेगा उसके बाद ही अभिरा से शादी करेगा। यह बात सुनकर अभिरा तो खुश हो जाती है, लेकिन दादी सा परेशान नजर आती है। वो अरमान के बारे में सोचने लगती है।
शादी रुकने के बाद अभिरा अरमान को फोन लगाती है। अरमान एक्सीडेंट की वजह से बेहोश पड़ा हुआ है। ऐसे में वह फोन नहीं उठा पा रहा है। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे अभिरा से अलग दादी सा भी परेशान नजर आ रही हैं। वह खुद से यह पूछते हुए नजर आ रही है कि अंशुमन अगर पूकी को ढूंढ निकलेगा तो अरमान सबके सामने गलत साबित हो जाएगा। ऐसे में अरमान को उन्हें नहीं रोकना चाहिए था। अरमान को रोकने का उनका फैसला बहुत बड़ी गलती साबित होने जा रहा है। दादी भी अरमान को फोन लगाती है, लेकिन अरमान का एक्सीडेंट हुआ है और वह बेहोश पड़ा हुआ है। वह दादी सा का फोन भी नहीं उठा पाएगा। इसके अलावा अपकमिंग एपिसोड में एक और बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा अभिरा और अंशुमन की शादी तो नहीं हुई, लेकिन कृष और तान्या शादी के बंधन में बंध गए हैं।