अखंडा 2 में हर्षाली मल्होत्रा ने वसूली मोटी फीस
Harshaali Malhotra Fees: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ इस समय बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है और 13 दिन बाद भी इसकी कमाई थमने का नाम नहीं ले रही। 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने भारत में ही करीब 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है। इसी दिन नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म ‘अखंडा 2’ भी रिलीज होने वाली थी, लेकिन आखिरी वक्त पर इसे पोस्टपोन कर दिया गया।
हालांकि अब फिल्म को रिलीज हुए 7 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन शुरुआती तेजी के बाद इसके कलेक्शन में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। पहले जहां फिल्म ने दमदार ओपनिंग की थी, वहीं अब ‘धुरंधर’ के तूफान में इसकी कमाई दबती नजर आ रही है। इसके बावजूद फिल्म अपने स्टारकास्ट और फीस को लेकर खूब चर्चा में बनी हुई है।
‘अखंडा 2’ में नंदमुरी बालकृष्ण के साथ-साथ हर्षाली मल्होत्रा भी अहम भूमिका में नजर आई हैं। साल 2015 में सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ से पाकिस्तानी मुन्नी बनकर दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली हर्षाली अब पूरी तरह ट्रांसफॉर्म हो चुकी हैं। तब महज 6 साल की हर्षाली अब 17 साल की हो गई हैं और उनके किरदार भी पहले से कहीं ज्यादा दमदार हो चुके हैं।
‘अखंडा 2’ में हर्षाली मल्होत्रा DRDO की साइंटिस्ट ‘जननी’ के रोल में नजर आई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने फिल्म से जुड़ी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें उनका आईडी कार्ड भी दिखाई दिया था। इस रोल में उनका बिल्कुल अलग और मैच्योर अंदाज देखने को मिला, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। फीस की बात करें तो एक रिपोर्ट के मुताबिक, हर्षाली मल्होत्रा ने ‘अखंडा 2’ के लिए करीब 50 लाख रुपये चार्ज किए हैं।
वहीं, फिल्म के लीड स्टार नंदमुरी बालकृष्ण को इस फिल्म के लिए 75 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस मिली है। दूसरी ओर, संयुक्ता मेनन को करीब 2 करोड़ रुपये, जबकि म्यूजिक डायरेक्टर एस. थमन ने 15 से 20 करोड़ रुपये की फीस वसूली है। बॉक्स ऑफिस आंकड़ों पर नजर डालें तो फिल्म ने पहले दिन 30.50 करोड़, दूसरे दिन 15.50 करोड़, तीसरे दिन 15.10 करोड़ की कमाई की। इसके बाद कलेक्शन में गिरावट आई और छठे दिन तक फिल्म भारत में कुल 73.85 करोड़ रुपये ही कमा पाई है।