वीर दास ने किया निर्देशन में डेब्यू, मोना सिंह और मिथिला पालकर संग 'हैप्पी पटेल' का मजेदार ट्रेलर आउट; दर्शकों का बढ़ा उत्साह
Happy Patel Trailer Out: स्टैंड-अप कॉमेडी की दुनिया में नाम कमाने के बाद, अभिनेता वीर दास अब फ़िल्म निर्देशन में उतर आए हैं। उनके द्वारा निर्देशित और सुपरस्टार आमिर खान द्वारा निर्मित फ़िल्म ‘हैप्पी पटेल’ का ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया है। फ़िल्म का पूरा नाम ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ है।
अनोखी मार्केटिंग और प्रमोशन के बाद रिलीज़ हुए इस ट्रेलर को दर्शकों का ज़बरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। ‘हैप्पी पटेल’ 16 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
2 मिनट 38 सेकंड लंबे इस ट्रेलर में जबरदस्त ह्यूमर और कई मज़ेदार, हटके पल देखने को मिलते हैं। ट्रेलर से साफ़ पता चलता है कि यह फ़िल्म एक दम हटके और फुल एंटरटेनमेंट से भरपूर रहने वाली है।
वीर दास का स्टाइल: निर्देशक और अभिनेता दोनों की भूमिका में वीर दास अपनी अलग और फ्रेश कॉमेडी स्टाइल लेकर आए हैं। उनका यह निर्देशन डेब्यू उनके अनूठे सेंस ऑफ ह्यूमर को बड़े पर्दे पर पेश करता है।
परफेक्ट इम्परफेक्ट जासूस: ट्रेलर में वीर दास एक परफेक्ट लेकिन थोड़े इम्परफेक्ट जासूस बने हैं, जो एक मिशन पर निकलते हैं। कहानी आगे बढ़ने पर वह मुसीबतों में फंस जाते हैं और फिर पूरा हंगामा शुरू होता है, जो फ़िल्म का मुख्य आकर्षण होगा।
ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र की मौत के बावजूद सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं ईशा देओल, एक्ट्रेस ने बताई क्या है मजबूरी
‘हैप्पी पटेल’ में मुख्य कलाकारों को बिल्कुल अलग अंदाज़ और लुक में दिखाया गया है:
मोना सिंह: फ़िल्म में अभिनेत्री मोना सिंह भी एक बिल्कुल अलग और अनोखे अवतार में दिखी हैं।
मिथिला पालकर: एक्ट्रेस मिथिला पालकर अपनी अलग-सी मासूमियत और चार्म के साथ कहानी में एक नया रंग जोड़ती हैं।
आमिर खान का सरप्राइज लुक: फ़िल्म के निर्माता आमिर खान भी इसमें नज़र आएंगे। ट्रेलर में उनका अनोखा लुक देखने को मिला है, जिससे पता चलता है कि इस बार वह सिर्फ प्रोड्यूसर के तौर पर ही नहीं, बल्कि कुछ ख़ास अंदाज़ में पर्दे पर दस्तक देंगे।
ट्रेलर देखने के बाद फ़िल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ गया है, क्योंकि यह एक ताज़गी भरी जासूसी-कॉमेडी फ़िल्म होने का वादा करती है।