घर पर इनकम टैक्स रेड पर सामने आया शिल्पा शेट्टी का रिएक्शन
Shilpa Shetty IT Raid: एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा इन दिनों 60 करोड़ रुपये के कथित धोखाधड़ी मामले को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। इस मामले में रोजाना नए अपडेट सामने आ रहे हैं, जिससे यह कपल खासा परेशान नजर आ रहा है। हाल ही में इस विवाद ने उस वक्त और तूल पकड़ लिया जब गुरुवार को शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के घर पर इनकम टैक्स विभाग की रेड पड़ी।
यह रेड मुंबई के चर्चित बैस्टियन रेस्टोरेंट से जुड़े वित्तीय लेन-देन और कथित टैक्स अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में की गई थी। रेड की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया और मीडिया रिपोर्ट्स में शिल्पा शेट्टी का नाम तेजी से जोड़ा जाने लगा, जिसके बाद अब एक्ट्रेस ने इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। शिल्पा शेट्टी ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि इस मामले से उनका नाम जोड़ना पूरी तरह बेबुनियाद है।
शिल्पा शेट्टी ने साफ शब्दों में कहा कि कंपनी के साथ मेरा जुड़ाव पूरी तरह से नॉन-एग्जीक्यूटिव था। ऑपरेशंस, फाइनेंस, फैसले लेने या किसी भी तरह की साइनिंग अथॉरिटी में मेरी कोई भूमिका नहीं रही है। शिल्पा ने आगे बताया कि कई अन्य जानी-मानी हस्तियों की तरह उन्होंने भी कुछ प्रोडक्ट्स को प्रोफेशनल तौर पर एंडोर्स किया था, जिसके बदले उन्हें भुगतान किया जाना था, जो अब तक बकाया है।
एक्ट्रेस ने यह भी स्पष्ट किया कि एक परिवार के तौर पर उन्होंने कंपनी को करीब 20 करोड़ रुपये का लोन दिया था, जो अब तक वापस नहीं किया गया है। अपने बयान में शिल्पा शेट्टी ने यह भी कहा कि लगभग नौ साल की देरी के बाद उन पर क्रिमिनल लायबिलिटी डालने की कोशिश कानूनी तौर पर गलत है और यह कानून के तय सिद्धांतों के खिलाफ है। उन्होंने इसे एक महिला की गरिमा और प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाला बताया।
ये भी पढ़ें- करीना कपूर खान ने तैमूर के एनुअल फंक्शन में खाया समोसा, करण जौहर ने खोल दी बेबो की पोल
शिल्पा शेट्टी ने अपने बयान में भगवद गीता का श्लोक भी साझा किया कि जब अन्याय का विरोध करना आपका कर्तव्य हो और आप ऐसा नहीं करते, तो यह खुद अधर्म है। एक्ट्रेस ने यह भी जानकारी दी कि इस मामले को लेकर माननीय बॉम्बे हाई कोर्ट में पहले ही याचिका दायर की जा चुकी है और उन्हें न्यायिक प्रक्रिया पर पूरा भरोसा है। अंत में शिल्पा शेट्टी ने मीडिया से अपील की कि तथ्यों की सही जांच कर जिम्मेदारी से रिपोर्टिंग की जाए।