ये रिश्ता क्या कहलाता है (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Episode: स्टार प्लस का पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ अपने ताजा ट्विस्ट के साथ दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ा रहा है। आने वाले एपिसोड में अरमान और अभिरा के बीच एक बार फिर गलतफहमी और मुश्किलों का दौर देखने को मिलेगा। कहानी का नया मोड़ उस वायरल वीडियो के इर्द-गिर्द घूमेगा, जिसने पौद्दार परिवार को हिलाकर रख दिया है।
नए प्रोमो में दिखाया गया है कि अरमान और अभिरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाता है। परिवार इस वीडियो को देखकर परेशान है। खासकर फूफा-सा नाराज होते हैं और अभिरा को डांटते हुए कहते हैं, “सोशल मीडिया पर हर जगह तुम्हारा और अरमान का वीडियो घूम रहा है। लोग कैसी-कैसी बातें लिख रहे हैं।”
लेकिन अभिरा का जवाब सभी को चौंका देता है। वह शांत रहते हुए कहती है, “तो आप कमेंट्स पढ़ क्यों रहे हैं फूफा-सा? हमारे पास ऑप्शन होता है कि हम क्या देखना चाहते हैं।” उसकी ये बात सुनकर फूफा-सा और भड़क जाते हैं।
फूफा-सा गुस्से में आगे कहते हैं, “हम तुम्हारे लिए क्या-क्या करें, अभिरा? अब तो क्लाइंट्स भी हमारे साथ काम करने से मना कर रहे हैं। वे कह रहे हैं कि जिस कंपनी को कभी अरमान और अभिरा चलाते थे, उनके साथ अब काम नहीं करेंगे।”
अभिरा उनसे पूछती है, “तो अब हम क्या करें?” इस पर फूफा-सा सलाह देते हैं, “पब्लिक से माफी मांग लो।” लेकिन अभिरा बिना झिझके मना कर देती है। वह कहती है, “जब हमने कोई गलती की ही नहीं, तो माफी क्यों मांगें?”
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगे आने वाले एपिसोड्स में यह मामला और भी दिलचस्प मोड़ लेगा। इंडिया फोरम की रिपोर्ट के अनुसार, अरमान और अभिरा अब इस वायरल वीडियो को लेकर कोर्ट जाने का फैसला करेंगे। वे कोर्ट में यह साबित करने की कोशिश करेंगे कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, वह पूरी तरह से फेक है और एआई तकनीक के गलत इस्तेमाल का नतीजा है।
ये भी पढ़ें- स्मृति मंधाना की जीत पर झूम उठे पलाश मुच्छल, गर्लफ्रेंड के नाम का टैटू बनवाकर यूं जताया प्यार
साथ ही, दोनों कोर्ट से अपील करेंगे कि इस तरह की तकनीक का दुरुपयोग रोका जाए ताकि भविष्य में किसी की छवि को नुकसान न पहुंचे। अब देखना यह होगा कि कोर्ट का फैसला क्या दिशा देता है और अरमान-अभिरा इस मुसीबत से कैसे निकलते हैं।