Sonu Sood Tisca chopra Aryan Khan Directorial debut (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Direction Debut: साल 2025 भारतीय मनोरंजन जगत के लिए एक परिवर्तनकारी वर्ष रहा, जहाँ न केवल बड़ी फिल्मों ने धूम मचाई, बल्कि कई जाने-पहचाने एक्टर्स और स्टार किड्स ने पहली बार निर्देशन की कुर्सी संभाली।
इस साल एक दर्जन से अधिक सितारों ने डायरेक्शन में डेब्यू किया, जिन्होंने एक्शन, ड्रामा, पॉलिटिकल थ्रिलर और सोशल मुद्दों पर आधारित कहानियाँ पेश कीं।
साल 2025 में निर्देशन करने वाले सितारों की लिस्ट में सबसे चर्चित नाम आर्यन खान का रहा। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ (18 सितंबर, नेटफ्लिक्स) को साल की सबसे चर्चित डेब्यू माना गया, जिसमें बॉबी देओल, लक्ष्य और राघव जुयाल मुख्य भूमिकाओं में थे। आर्यन के विजन को खूब सराहा गया।
अभिनेता सोनू सूद ने 10 जनवरी को एक्शन थ्रिलर ‘फतेह’ के साथ निर्देशन में डेब्यू किया, जिसमें वह खुद लीड रोल में थे। वहीं, दमदार अभिनेता बोमन ईरानी ने 7 फरवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई फैमिली ड्रामा ‘द मेहता बॉयज’ से डायरेक्शन में एंट्री की और उनके निर्देशन की सराहना हुई।
ये भी पढ़ें- Year Ender 2025: इस साल इन अभिनेत्रियों ने बदली ओटीटी की दुनिया, दिखाई महिला प्रधान कहानियों की ताकत
बोमन ईरानी के बेटे कायोज ईरानी ने भी इसी साल 25 जुलाई को अपनी पॉलिटिकल थ्रिलर ‘सरजमीन’ से डेब्यू किया, जिसमें पृथ्वीराज सुकुमारन, काजोल और इब्राहिम अली खान थे। वहीं, अभिनेता-राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे कुश एस सिन्हा ने 18 जुलाई को मिस्ट्री हॉरर फिल्म ‘निकिता रॉय’ से निर्देशन किया, जिसमें उनकी बहन सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में थीं।
एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा भी इस लिस्ट में शामिल रहीं, जिन्होंने 12 दिसंबर को ‘साली मोहब्बत’ (साइकोलॉजिकल थ्रिलर) के साथ डेब्यू किया और उनके संवेदनशील डायरेक्शन को सराहा गया।
इन सभी नए निर्देशकों ने बॉलीवुड को एक नई दिशा देने का काम किया।