
Ranveer Singh Vicky Kaushal (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Best Acting 2025: साल 2025 बॉलीवुड के लिए ऐतिहासिक, भावनात्मक और सामाजिक कहानियों का वर्ष रहा, जिसमें कई अभिनेताओं ने अपने किरदारों को इतनी गहराई से जिया कि दर्शक उनसे पूरी तरह जुड़ गए।
इन कलाकारों ने साबित किया कि बेहतरीन अभिनय ही सिनेमा का असली जादू है। इन अभिनेताओं ने 2025 में बॉलीवुड में हर जॉनर में अपनी छाप छोड़ी और भारतीय सिनेमा के लिए एक्टिंग के नए मानक स्थापित किए।
विक्की कौशल (छावा): 14 फरवरी को रिलीज हुई ‘छावा’ में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाकर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। युद्ध और संघर्ष के दृश्यों में उनकी संवेदनशीलता ने किरदार को अविस्मरणीय बना दिया। विक्की ने ऐतिहासिक सिनेमा में अपनी पहचान और गहराई जोड़ी।
अक्षय कुमार (केसरी चैप्टर 2): 18 अप्रैल को रिलीज हुई ‘केसरी चैप्टर 2’ में अक्षय कुमार ने देशभक्ति के किरदार में अपनी खास पहचान बनाए रखी। उनके दमदार अभिनय में ऐतिहासिक वीरता और भावनाओं की गहराई का संतुलन देखने को मिला, जिससे उनका प्रदर्शन कहानी की जान बन गया।
रणवीर सिंह (धुरंधर): 5 दिसंबर को रिलीज हुई ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह ने हमजा अली मजारी (डकैत) के जटिल किरदार को पूरी प्रामाणिकता और नई एनर्जी के साथ निभाया। रणवीर की स्क्रीन-पावर और कहानी पर मजबूत पकड़ ने इस फिल्म को दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव बना दिया।
ये भी पढ़ें- ध्रुव राठी ने जाह्नवी कपूर विवाद पर तोड़ी चुप्पी: बांग्लादेशी हिंदू वाली पोस्ट के आरोप पर दी सफाई
सिद्धांत चतुर्वेदी (धड़क 2): 1 अगस्त को रिलीज हुई ‘धड़क 2’ में सिद्धांत चतुर्वेदी ने दलित लड़के नीलेश के किरदार में प्रेम, संघर्ष और सामाजिक दबाव को संतुलित करते हुए अभिनय किया। यह उनके करियर का सबसे भावनात्मक प्रदर्शन माना गया, जिसे समीक्षकों ने नेशनल अवॉर्ड योग्य बताया।
आदर्श गौरव (सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव): 28 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म में आदर्श गौरव ने छोटे शहर के युवक नासिर की मासूमियत और ईमानदारी को बखूबी पर्दे पर उतारा। उनका सरल अभिनय और मालेगांव की लोकल वीडियो पार्लर से जुड़ी कहानी ने दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी।
अहान पांडे (सैयारा): 18 जुलाई को रिलीज हुई ‘सैयारा’ में अहान पांडे ने उभरते हुए कलाकार कृष कपूर के बेपरवाह और गुस्सैल स्वभाव के किरदार में आत्मविश्वास और भावनात्मक पकड़ दिखाई। अहान का यह प्रदर्शन साल का सबसे प्रभावशाली डेब्यू साबित हुआ।






