काजल ने उड़ाई पोद्दार परिवार की धज्जियां, तान्या की बदजुबानी से भड़का अरमान
Ye Rishta Kya Kehlata Hai Latest Update: स्टार प्लस के सुपरहिट शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की कहानी इस समय बड़े मोड़ से गुजर रही है। पोद्दार परिवार टूटने की कगार पर पहुंच चुका है और अभिरा-अरमान की जिंदगी में नया तूफान आने वाला है। काजल द्वारा घर में अपने हिस्से की मांग ने परिवार की नींव हिला दी है। कावेरी पोद्दार पहली बार खुद को इतना अकेला और टूटता हुआ महसूस कर रही हैं।
आने वाले एपिसोड में ड्रामा कई गुना बढ़ने वाला है, क्योंकि काजल अब खुलकर अपने परिवार की बेइज्जती करेगी और तान्या भी आग में घी डालने का काम करेगी। कहानी आगे बढ़ती है जहां बंटवारे की बात से अरमान गहरे तनाव में रहता है। उसे लगता है कि परिवार टूटने की वजह वही है। ऐसे में अभिरा अरमान को हिम्मत देती है और परिवार को एक करने का फैसला लेती है। वह समझती है कि सिर्फ वह ही सभी को एक मंच पर ला सकती है।
कावेरी पोद्दार एक पुरानी फोटो देखकर भावुक हो उठती हैं। उन्हें अपने पति की वह बातें याद आती हैं जब उन्होंने समय रहते बंटवारा करने की बात कही थी। कावेरी के लिए ये स्थिति बेहद दर्दनाक है और वह साफ कहती हैं कि वह बंटवारे को कभी स्वीकार नहीं कर पाएंगी। अभिरा घर में घूमर की तैयारियां करवाती है ताकि परिवार दोबारा एक हो सके। लेकिन यह कदम भी आसान नहीं होता। काजल उनके दिए कपड़े लेने से मना कर दरवाजा नहीं खोलती, वहीं तान्या आगे बढ़कर अभिरा का अपमान करती है।
अभिरा का अपमान देखकर विद्या नाराज जरूर होती है, लेकिन कुछ कह नहीं पाती। जब अभिरा और अरमान काजल को घूमर फंक्शन में आने के लिए रोकते हैं, तो काजल गुस्से में वही घूमर करने लगती है ताकि दिखा सके कि अब वह परिवार की बात नहीं मानने वाली। इस पूरे समय तान्या लगातार जहर उगलती रहती है, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो जाता है।
काजल का रवैया देखकर कावेरी पोद्दार का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। लेकिन काजल को अब किसी बात से फर्क नहीं पड़ता। ऐसे में अभिरा और अरमान उससे पांच मिनट बात करने का मौका मांगते हैं, जबकि तान्या फिर बीच में टांग अड़ाती है। अरमान उसे रोकते हुए साफ कहता है कि वह काजल की स्पोकपर्सन न बने। अंत में, अभिरा और अरमान काजल से बात करते हैं। वे उससे बंटवारा रोकने का दबाव नहीं डालते, लेकिन यह जरूर कहते हैं कि वह चीजों को कड़वाहट के साथ खत्म न करे। वे उसे घूमर फंक्शन में आने के लिए मनाने की कोशिश करते हैं और यहीं से कहानी में बड़ा ट्विस्ट आएगा।