
अभिरा-अरमान साबित करेंगे अपनी बेगुनाही
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Update: टीवी का सुपरहिट शो ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों एक नए मोड़ पर पहुंच गया है। अरमान और अभिरा पर बने फेक एमएमएस की वजह से पूरा परिवार और समाज उन्हें गलत समझ रहा था। लेकिन अब कहानी एक बड़े ट्विस्ट के साथ आगे बढ़ेगी, जहां अभिरा अपनी समझदारी और हिम्मत से पूरे मामले की पोल खोलने वाली है।
अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभिरा पार्टी में मौजूद सभी लोगों की फेक फोटोज और वीडियो बनाती है। यह देखकर भीड़ में हड़कंप मच जाता है। कोई समझ नहीं पाता कि यह कैसे हुआ। तभी अभिरा स्टेज पर खड़ी होकर बताती है कि यह सब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए बनाया गया है—ठीक वैसा ही जैसे उनके खिलाफ एमएमएस बनाया गया था। भीड़ चौंक जाती है और उन्हें अपनी गलती समझ आती है।
इसी बीच वरुण पार्टी में आ जाता है और अभिरा- अरमान उसे रंगे हाथों पकड़ लेते हैं। अभिरा सबके सामने वरुण की करतूतें बताती है और फिर पुलिस की एंट्री होती है। दोनों मिलकर वरुण को पुलिस के हवाले कर देते हैं। वरुण तान्या को घूरकर देखता है, जिससे तान्या डर जाती है कि कहीं उसका सच बाहर न आ जाए। ट्रैक आगे बढ़ता है और दिखाया जाएगा कि अगली सुबह अरमान और अभिरा लंबी टेंशन के बाद एक-दूसरे के करीब आते हैं।
अरमान और अभिरा अपना मन हल्का करते हैं और कुछ प्यारे मोमेंट शेयर करते हैं। इसके बाद दोनों मायरा के पास जाते हैं, जो मासूमियत से दोनों से सॉरी बोलती है। अभिरा और अरमान मायरा को लेकर नीचे आते हैं। यहां दादी सा दोनों के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगती है। वह खुद को कोसती है कि उसने बिना सच जाने अपने ही बच्चों का साथ नहीं दिया। लेकिन अरमान और अभिरा बड़ी समझदारी दिखाते हुए दादी सा और पूरे परिवार को माफ कर देते हैं और नई शुरुआत की बात करते हैं।
ये भी पढ़ें- जया बच्चन पैपराजी पर फिर भड़कीं, बोलीं- बदतमीजी मत करो, मुंह बंद रखो, वीडियो हुआ वायरल
आगे दिखाया जाएगा कि अरमान और अभिरा परिवार से चिल्ड्रन डे सेलिब्रेट करने की बात करते हैं। सब चौंक जाते हैं लेकिन मान जाते हैं। इस दौरान दादी सा स्कूल की प्रिंसिपल बनेंगी और बाकी सभी परिवारजन स्टूडेंट्स। वहीं, काजल इस मौके पर विद्या को नीचा दिखाने की कोशिश करेगी, जबकि कृष और तान्या मायरा की बात मानकर स्टूडेंट बनने का फैसला करते हैं।






