यामी गौतम ने खोला बॉलीवुड का काला सच, बोलीं- रिव्यू खरीदने पड़ते हैं
Yami Gautam Exposes Bollywood: बॉलीवुड में पेड मार्केटिंग और खरीदे हुए रिव्यूज का ट्रेंड पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा में है। कई बार दर्शक भी यह शिकायत करते दिखे हैं कि फिल्मों की हाइप सोशल मीडिया और मीडिया कवरेज के जरिए बनाई जाती है। अब एक्ट्रेस यामी गौतम ने इस मुद्दे पर खुलकर आवाज उठाई है और ‘धुरंधर’ की रिलीज से पहले फैलाई जा रही नेगेटिविटी पर बड़ा बयान दिया है।
बुधवार सुबह यामी गौतम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक लंबा पोस्ट शेयर कर सनसनी मचा दी। उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे पर काफी समय से बोलना चाह रही थीं और अब उन्हें लगा कि यह सही मौका है। यामी ने लिखा कि फिल्म मार्केटिंग के नाम पर पैसे देने का जो ट्रेंड चल रहा है, उससे यह सुनिश्चित किया जाता है कि फिल्म का अच्छा माहौल बनाया जाए।
यामी आगे लिखती हैं कि जब तक उन्हें पैसे न दो, वे लोग लगातार फिल्म को लेकर नेगेटिव चीजें ही लिखते रहते हैं। वो भी फिल्म रिलीज होने से पहले ही। यामी का दावा है कि यह एक तरह का जबरन वसूली जैसा मॉडल है, जहां मजबूरी में कलाकारों और निर्देशकों को पैसे देकर रिव्यू खरीदने पड़ते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यह सिलसिला ऐसे ही चलता रहा तो यह “प्लेग” की तरह बॉलीवुड की क्रिएटिविटी और हेल्थ को नुकसान पहुंचाएगा।
यामी ने अपनी पोस्ट में दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां ऐसा कोई पेड प्रमोशन कल्चर नहीं है। उन्होंने कहा कि साउथ इंडस्ट्री की सफलता और एथिक्स की सबसे बड़ी वजह वहां की यूनिटी और ईमानदारी है। यामी की पोस्ट के बाद इंडस्ट्री के कई सितारे उनके समर्थन में उतर आए। इंस्टाग्राम पर टिस्का चोपड़ा, अर्जुन बिजलानी, अहाना कुमरा और सिंपल कौल ने उनके विचारों से सहमति जताई।
More than anything , the golden thing that gets lost and leaves them and all of us impoverished is the journalists true voice , a chance for them to inform all the creative forces behind a movie what they felt , thought , what they applaud and criticise. Only true opinions have… — Hrithik Roshan (@iHrithik) December 4, 2025
ट्विटर पर ऋतिक रोशन ने भी पोस्ट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि पेड रिव्यू कल्चर का नुकसान उन्हीं लोगों को होता है जो पैसा खर्च करते हैं, क्योंकि इससे न तो लेखक निष्पक्ष रह पाता है, न ही किसी आर्टिस्ट की सच्ची प्रतिभा उभर पाती है। रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। आदित्य की पत्नी होने के नाते यामी ने साफ कहा कि ऑडियंस को यह फैसला खुद करने देना चाहिए कि वे क्या फील करते हैं। ईमानदार फिल्म को खरीदी हुई मार्केटिंग की जरूरत नहीं होती।