मुंबई: एकता कपूर का सुपरनैचुरल टीवी शो ‘नागिन’ का हर सीजन काफी हिट रहा है। हाल ही में तेजस्वी प्रकाश स्टारर ‘नागिन 6’ खत्म हुआ था। वहीं अब ‘नागिन 7’ की तैयारी भी शुरू हो चुकी है। इस शो में लीड रोल के लिए कई एक्टर्स के नाम हवा में तैर रहे हैं। पहले खबर आई थी कि नागिन 7’ में ‘गुम है..’ शो की आयशा सिंह या ‘बिग बॉस 16’ फेम प्रियंका चाहर चौधरी लीड रोल प्ले कर सकती हैं। हालांकि दोनों ही एक्ट्रेस ने हाल ही में बयान जारी कर ‘नागिन 7’ करने की खबरों को खारिज कर दिया है। अब इस बारे में चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है।
This Maha Asur is going to make Naagin's life miserable, how will she deal with it? To know, watch Naagin S6, Sat-Sun at ET 10:00 PM/ PT 7:00 PM.
.
.
.
.#Naagin6 #Naagin6Canada #AapkaColorsCanada #Tejasswiprakash #promo pic.twitter.com/laBVGVd7vs— Colors TV Canada (@Colorstvcanada) April 22, 2022
त्रों के मुताबिक एकता कपूर प्रोडक्शन ने नागिन 7 के लिए सलमान खान की एक्ट्रेस रह चुकी डेजी शाह से संपर्क साधा है। डेजी शाह सलमान खान के साथ फिल्म ‘जय हो’ में काम कर चुकी है। खबर है कि जल्द ही मेकर्स और डेजी शाह के बीच डील फाइनल होने की उम्मीद है। फिलहाल शो के लिए कास्टिंग चल रही है। हालांकि इस खबर पर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है।
बता दें कि डेजी शाह ने साल 2013 में आई फिल्म ‘ब्लडी इश्क’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई। इसके बाद डेजी शाह को सलमान खान के साथ ‘जय हो’ फिल्म में काम करने का मौका मिला और इसी के साथ उन्हें बी टाउन में पहचान भी मिल गई। डेजी शाह ने हाल ही में ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ की शूटिंग भी पूरी की है। जल्द ही ये शो ऑन एयर होने वाला है।