Why Was Abhishek Bachchan Not Seen At Aishwarya Rai Cousin Party Revealed Know The Reason
ऐश्वर्या राय के कजिन की पार्टी में क्यों नहीं दिखे अभिषेक बच्चन? हो गया खुलासा, जानें वजह
Aishwarya Rai Abhishek Bachchan News: हाल ही में ऐश्वर्या राय ने अपने कजिन की बर्थडे पार्टी अटेंड की। इस दौरान उनके पति अभिषेक बच्चन इस पार्टी का हिस्सा नहीं थे। आइए जानिए आखिर क्यों अभिषेक बच्चन पार्टी में नहीं आए?
ऐश्वर्या राय के कजिन की पार्टी में क्यों नहीं दिखे अभिषेक बच्चन? (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
Follow Us
Follow Us :
मुंबई: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लंबे वक्त से सुर्खियों में बने हुए हैं। खबरें हैं कि दोनों के बीच मनमुटाव है और जल्दी ही दोनों तलाक भी ले सकते हैं। तलाक की खबरों के बीच अभिषेक का एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें उन्होंने कहा कि मैं अभी भी शादीशुदा हूं और अपनी शादी की अंगूठी भी दिखाई थी। हालांकि ऐश्वर्या राय ने अब तक इस मुद्दे पर कोई बयान नहीं दिया था।
ऐश्वर्या राय के क्यों नहीं गए अभिषेक बच्चन?
ऐश्वर्या और अभिषेक तलाक की खबरों के बीच कई बार अलग-अलग स्पॉट किए गए। वहीं, ऐश्वर्या राय का एक फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने परिवार के साथ नजर आ रही हैं। फोटो में एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय अपने कजिन का बर्थडे सेलिब्रेट करती नजर आईं। इस फोटो में कहीं भी अभिषेक बच्चन नजर नहीं आए। अब सोशल मीडिया पर ये मुद्दा बन चुका है कि अभिषेक बच्चन आखिर क्यों इस सेलिब्रेशन का हिस्सा नहीं बनें? इससे कपल के तलाक की खबरों को भी और जोर मिलने लगा।
DNA इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अभिषेक बच्चन के रिप्रेजेंटेटिव ने स्टेटमेंट शेयर करते हुए बताया है कि एक्टर बर्थडे सेलिब्रेशन में क्यों शामिल नहीं हो पाए। बताया जा रहा है कि अभिषेक अपनी नानी इंदिरा भादुड़ी की देखभाल के लिए इस वक्त भोपाल में हैं। बता दें कि उनकी नानी इंदिरा भादुड़ी यानी जया बच्चन की मां की हालात काफी गंभीर है। खबरों की मानें, तो उनकी तबियत काफी खराब है। बच्चन फैमिली हमेशा से ही एक-दूसरे के दुख-दर्द में साथ देती है। ऐसे में अभिषेक ने अपनी नानी की केयर करने और उनके साथ वक्त बिताना ज्यादा जरूरी समझा।
ऐश्वर्या और अभिषेक ने 20 अप्रैल 2007 में शादी की थी। इनकी शादी पूरी इंडस्ट्री की सबसे फेमस शादियों में से एक थी। इनकी शादी के फंक्शन की वीडियोज और फोटोज उस वक्त भी खूब वायरल हुए थे। अब दोनों एक बेटी के पेरेंट्स भी बन चुके हैं, जिसका नाम आराध्या है। आराध्या अक्सर अपनी मां ऐश्वर्या के साथ ही स्पॉट की जाती हैं।
Why was abhishek bachchan not seen at aishwarya rai cousin party revealed know the reason