मुंबई: विक्रांत मैसी ने बताया कि वह इतिहास के अच्छे स्टूडेंट रहे हैं। इतिहास आज भी उनका फेवरेट सब्जेक्ट है और इसी वजह से वो आज भी यूं ही किताब पढ़ते हैं, वह पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गौरी के बारे में बात करते हुए नजर आए हैं। दरअसल हाल ही में उन्होंने चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान शो का प्रोमो देखा, उसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने विचार व्यक्त किए हैं और बताया है कि पृथ्वीराज चौहान हारे नहीं थे, वह आज भी आबाद हैं।
विक्रांत मैसी इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म आंखों की गुस्ताखियां को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में वह संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर के साथ नजर आने वाले हैं। विक्रांत मैसी की अपकमिंग फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसको लेकर वह सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच उन्होंने टीवी शो चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान का प्रोमो देखा और इस पर अपनी राय व्यक्त करते हुए उन्होंने लिखा, कम लोग जानते हैं कि इतिहास मेरा फेवरेट सब्जेक्ट रहा है। मैं आज भी यूं ही किताबें पढ़ता हूं क्योंकि आज को समझने के लिए बीते हुए कल को समझना बहुत ज़रूरी है। हाल ही में मैंने किसी टीवी चैनल पर एक आने वाले शो का प्रोमो देखा तो मन में एक बात आई।
ये भी पढ़ें- स्पिरिट के बाद कल्कि 2 से भी बाहर हो सकती हैं दीपिका पादुकोण, 8 घंटे काम पर फंसा पेंच
उन्होंने आगे लिखा, कौन कहता है कि पृथ्वीराज चौहान मोहम्मद गौरी से हार गया? पृथ्वीराज चौहान ने बार-बार गौरी को युद्ध में हराया और बार-बार माफ़ किया। जब एक बार गौरी ने छल से बाज़ी जीती, उसने पृथ्वीराज को कैद कर लिया, उनकी आंखें निकाल लीं और जानवरों जैसी मौत दी।
लेकिन किताबें कहती हैं और हमारा पड़ोसी देश सोचता है कि पृथ्वीराज हार गया। ये ग़लत है, पृथ्वीराज हारा नहीं। देश, समाज, सभ्यता- एक घटना और एक युद्ध से बनते या बिगड़ते नहीं हैं। सदियों और कभी कभी हजारों साल लग जाते हैं इन फ़ैसलों में। आज, लगभग 1000 साल बाद भी, पृथ्वीराज चौहान की जन्मभूमि आबाद है। दिल्ली, अजमेर और पूरा हिंदुस्तान खुशहाल है, तरक्की कर रहा है। वहीं, मोहम्मद गौरी का घोर, पूरे संसार में सबसे पिछड़ा इलाका बन गया है। पृथ्वीराज आज भी आबाद हैं। हमें उन पर गर्व है। लेकिन मोहम्मद गौरी का नाम लेने वाला आज उनके देश में कोई नहीं है।