मुंबई: पायल कपाड़िया की फिल्म ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ दुनिया भर में तारीफें लूट रही है। कांस फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड प्रिक्स अवार्ड जीतने के बाद अब 82वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड में इस फिल्म ने दो कैटिगरीज में नॉमिनेशन हासिल किया है। फिल्म 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। लेकिन पुष्पा 2 की आंधी की वजह से भारत में इसे उचित मात्रा में स्क्रीन उपलब्ध नहीं हुई है। फिल्म की ये दुर्दशा देखकर फिल्म मेकर विक्रमादित्य मोटवानी नाराज हुए हैं और उन्होंने अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर जाहिर किया है।
विक्रमादित्य मोटवानी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा फिल्म को क्रिटिक्स से खूब तारीफ मिली लेकिन इसके बावजूद फिल्म की दुर्दशा हो रही है। डायरेक्टर ने अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 के प्रति भी अपना गुस्सा जाहिर किया है, जिसने इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा कर रखी है। लिहाजा मल्टीप्लेक्स भी मुनाफा कमाने के लिए इसी फिल्म के कई शोज चला रहे हैं और पायल कपाड़िया की फिल्म ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ को तवज्जो नहीं दी जा रही है।
ये भी पढ़ें- अटेंशन पाने के लिए लेती हैं शाहरुख खान का नाम? आरोप पर क्या…
विक्रमादित्य मोटवानी ने सोशल मीडिया पर आगे लिखा और फिर भी पायल की अविश्वसनीय सफलता हमारे लिए कोई मायने नहीं रखती। क्योंकि हम उसकी फिल्म को बाहर कर देंगे। इसे सांस लेने लायक भी जगह या ऑडियंस नहीं मिलने देंगे और एक ही मल्टीप्लेक्स में एक ही फिल्म के 36 शो चलाएंगे। बधाई हो हम इसी के काबिल हैं। विक्रमादित्य मोटवानी ने यह स्क्रीनशॉट ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ को ग्लोबल गोल्डन ग्लोब अवार्ड में नॉमिनेट किए जाने के कुछ घंटे बाद साझा किया है।
आपको बता दें कि ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ का प्रीमियम इसी साल मई में कांस फेस्टिवल के दौरान हुआ था। 1994 के बाद से लेकर अब तक यह भारत की ओर से पहली फिल्म थी जो इस कंपटीशन में पहुंच पाई थी। इतना ही नहीं इस फिल्म ने फाइनल में पहुंचने के बाद ग्रैंड प्रिक्स अवार्ड अपने नाम किया। वहीं गोल्डन ग्लोब अवार्ड में इस फिल्म को दो कैटेगरी के लिए नॉमिनेशंस मिला है। विक्रमादित्य मोटवानी से पहले दिग्गज फिल्म मेकर हंसल मेहता ने भी इस फिल्म की दुर्दशा को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने बताया था कि बेहतरीन फिल्म होने के बावजूद इसे कोई भी बड़ा ओटीटी प्लेटफॉर्म खरीदने को तैयार नहीं है।