फहद फासिल ने बताया रिटायरमेंट प्लान, बार्सिलोना में उबर ड्राइवर का करेंगे काम
Fahadh Faasil Retirement Plan: मलयालम फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग और साउथ इंडस्ट्री में जबरदस्त पहचान बनाने वाले एक्टर फहद फासिल बीते दिनों पुष्पा 2 फिल्म को लेकर चर्चा में थे। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि फिल्मों से दूरी बनाने के बाद वह टैक्सी चलाने का काम पसंद करेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि वह टैक्सी कहां चलाएंगे। वह बार्सिलोना शहर में उबर ड्राइवर के तौर पर काम करना चाहते हैं।
टीएचआर इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में फहद फासिल से जब पूछा गया कि क्या वह आज भी बार्सिलोना में उबर चलाने का सपना देखते हैं, तो उन्होंने कहा, बिल्कुल मैं पिछले महीने बार्सिलोना में था, मुझे वहां की सड़कों पर घूमना अच्छा लगता है।
ये भी पढ़ें- पति, पत्नी और पंगा शो में फहद अहमद ने खोली स्वरा भास्कर की पोल
टैक्सी चलाना चाहते हैं फहद फासिल
उन्होंने आगे कहा जब लोग मेरे साथ काम करना बंद कर देंगे, तो मैं एक ड्राइवर के तौर पर पैसेंजर को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने का काम कर सकता हूं। उस इंसान के डेस्टिनेशन देखना मेरे ख्याल से सबसे खूबसूरत चीज है। मैं अभी भी जब मौका मिलता है तो ऐसा करता हूं। यह मेरी पसंदीदा काम है और मैं इससे खुद को बिजी रखना चाहता हूं। इस काम से लोगों को देखने का आपका नजरिया बदल जाता है।
5 साल पहले कही बात पर आज भी कायम
करीब 5 साल पहले फहद फासिल ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान यह बताया था कि उन्हें उबर ड्राइवर बनने का शौक है और उन्हें यह काम करने में बहुत मजा आता है। वह लोगों को जब गाड़ी में घुमाते हैं तो उन्हें अच्छा लगता है। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने यह भी बताया था कि मैंने अपनी बीवी से बताया है कि रिटायरमेंट के बाद में क्या करना चाहता हूं, मैं बार्सिलोना जाकर पूरे स्पेन में लोगों को गाड़ी में घुमाना चाहता हूं और उसे भी यह प्लान बहुत पसंद आया था।
ये भी पढ़ें- सरजमीन के बाद इब्राहिम अली खान की हो रही तारीफ, नादानियां के बाद पिटी थी भद्द
फहद फासिल के काम की अगर बात करें तो उन्होंने एक से बढ़कर एक मलयालम फिल्मों में काम किया है वह आवेशम, वेट्टैयान, और बोगनवेलिया नाम की फिल्मों में जबरदस्त अभिनय का परिचय दे चुके हैं। वह पुष्पा 2: द रूल फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के साथ नजर आए थे। पुष्पा फिल्म में भी उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गयाथा।