तुर्की में कॉपी किया गया पुष्पा का सॉन्ग (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: साल 2021 में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा-द राइज’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। फिल्म का एक गाना ‘ऊ अंटावां मावा…’ ना सिर्फ भारत में बल्कि दुनियाभर में जबरदस्त हिट हुआ। इस गाने में सामंथा रूथ प्रभु का हॉट और बोल्ड डांस आज भी लोगों के दिलो में बसा है।
वहीं गाने को कंपोज देवी श्री प्रसाद (DSP) ने किया था और इसकी सिंगर इंद्रावती चौहान थीं। लेकिन अब इस सुपरहिट गाने को लेकर एक विवाद खड़ा हो गया है। डीएसपी ने आरोप लगाया है कि तुर्की की मशहूर सिंगर ‘अतिए’ ने अपने हालिया गाने ‘एनलायाना’ में उनकी धुन कॉपी की है। दोनों गानों को सुनने पर धुन में समानता साफ महसूस की जा सकती है। यही कारण है कि देवी श्री प्रसाद ने अब इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाया है।
एक मीडिया इवेंट में बात करते हुए डीएसपी ने कहा कि “ऊ अंटावां को दुनियाभर से लोगों ने खूब पसंद किया, लेकिन अब मुझे पता चला है कि तुर्की में इसे कॉपी किया गया है। अतिए के गाने में जो धुन इस्तेमाल की गई है, वह हूबहू मेरी कंपोजिशन से मेल खाती है। यह सीधी कॉपी है।”
डीएसपी ने यह भी कहा कि वह इस मामले को सिर्फ यहीं नहीं छोड़ेंगे, बल्कि कानूनी कार्रवाई की योजना बना रहे हैं। उनका कहना है कि वह इस चोरी को बर्दाश्त नहीं करेंगे और जल्द ही लीगल एक्शन लेंगे।
ये भी पढ़ें- काजोल की ‘मां’ का थिएटर में जलवा बरकरार, 4 दिन में फिल्म ने कमाए इतने करोड़
हालांकि, उन्होंने एक पॉजिटिव नोट पर ये भी कहा कि, “इस बात की खुशी है कि एक तेलुगू गाना इंटरनेशनल स्तर पर इतना लोकप्रिय हुआ कि उसे भी कॉपी किया जाने लगा। यह दर्शाता है कि हमारा म्यूजिक भी ग्लोबल लेवल पर अपनी पहचान बना रहा है।”
वहीं, जब सामंथा से इस गाने में उनके ग्लैमरस लुक को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, “किसने सोचा था कि मैं एक आइटम सॉन्ग करूंगी, वो भी इतना बोल्ड। मैंने हमेशा क्यूट और बबली किरदार किए हैं, लेकिन ‘ऊ अंटावां’ ने मेरी छवि ही बदल दी।” फिलहाल अब देखने होगा कि क्या अतिए या उनकी टीम इस आरोप पर कोई सफाई देती है, या फिर यह मामला कोर्ट तक पहुंचता है।