उल्टी शुरू हुई है चियान विक्रम की वीरा धीरा सूरन पार्ट 2 की कहानी
Chiyaan Vikram Veera Dheera Sooran Part 2: साउथ सिनेमा में चियाने विक्रम एक ऐसा नाम हैं जिन्हें कद्दावर कलाकार माना जाता है। उनकी फिल्म में कहानी जबर्दस्त होती है और वह एक्टिंग में पूरी जान लगा देते हैं। हिंदी भाषी दर्शक भी चियान विक्रम की फिल्मों को पसंद करते हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म वीरा धीरा सूरन पार्ट 2 इस समय चर्चा में है। फिल्म का ट्रेलर तेलुगू और तमिल भाषा में रिलीज कर दिया गया है. दर्शक फिल्म के हिंदी ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, फिल्म 27 मार्च को सिनेमाघरों में तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म की सबसे दिलचस्प बात यह है कि इसका पार्ट 2 पहले आ रहा है, जबकि पार्ट वन बाद में बनाया जाएगा फिल्म की कहानी उल्टी शुरू हुई है। यानी पार्ट वन में इसका क्लाइमैक्स देखने को मिलेगा।
हर फिल्मों की तरह इस फिल्म में भी चियान विक्रम अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं, ट्रेलर देखकर दर्शकों के बेताबी फिल्म को लेकर बढ़ गई है। इस फिल्म को एसयू अरुण कुमार ने लिखा और निर्देशित किया है। एचआर पिक्चर्स के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण किया गया है। इस फिल्म में चियान विक्रम के अलावा एसजे सूर्या, सूरज वेंजारामूडु, दुशारा विजयन और सिद्दीकी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में कई नाम के एक व्यापारी के परिवार के इर्द-गिर्द कहानी घूमती है। जिसमें अपराध के नेटवर्क को चियान विक्रम ध्वस्त करते हुए नजर आने वाले हैं।
ये भी पढ़ें- गौरव खन्ना की मर्दानगी पर निक्की तंबोली ने उठाया सवाल, गुस्साए एक्टर ने दिया करारा जवाब
चियान विक्रम के काम की अगर बात करें तो अपरिचित फिल्म से उन्हें जबर्दस्त लोकप्रियता मिली थी, उसके बाद उनकी फिल्म आई ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाया था। इसके अलावा उनकी 2024 में थंगलान नाम की फिल्म ने खूब सुर्खियां बटोरी थी, पेन्नीयन सेल्वन फिल्म में वह ऐश्वर्या राय के साथ नजर आए थे, सिर्फ साउथ में ही नहीं बल्कि हिंदी दर्शकों को भी उनकी फिल्में काफी अच्छी लगती है और यही कारण है कि चियान विक्रम की फिल्म जब रिलीज होती है, तो उसके हिंदी वर्जन का इंतजार उनके हिंदी प्रशंसकों को रहता है।