आदमी नहीं हैं गौरव खन्ना, सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में ये क्या बोल गई निक्की तंबोली
Nikki Tamboli To Gaurav Khanna: सेलिब्रिटी मास्टर शेफ रियलिटी शो में गौरव खन्ना सुर्खियों में आ गए हैं। गौरव खन्ना को मजबूत कंटेस्टेंट माना जा रहा है। तो वहीं बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ उनकी तगड़ी भिड़ंत देखने को मिल रही है। इसी बीच निक्की तंबोली और उनके बीच जुबानी जंग देखने को मिली। निक्की तंबोली ने गौरव खन्ना के मर्दानगी पर सवाल उठा दिया, उन्हें इनसिक्योर बताया। तो गौरव खन्ना भी गुस्से में निक्की तंबोली को करारा जवाब देते हुए नजर आए हैं। दोनों के बीच शो के शुरुआत से ही मतभेद देखने को मिल रहा है और अब यह मतभेद अपने चरम पर पहुंच गया है।
रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के फाइनल दौर की बात करें तो इसमें दो कंटेस्टेंट्स सबसे तगड़े नजर आ रहे हैं, गौरव खन्ना और तेजस्वी प्रकाश खिताब के काफी करीब हैं। इसी बीच गौरव खन्ना और निक्की तंबोली में आपसी बहस देखने को मिलती है। निक्की तंबोली ने गौरव खन्ना को इनसिक्योर बता दिया और कहा कि यह तो आदमी भी नहीं हैं। इस पर गौरव खन्ना ने मुस्कुराते हुए कहा, एक आदमी भी नहीं… इसने चेक किया है क्या? निक्की ने बाद में कहा, मुझे नहीं लगता कि किसी में हिम्मत है कि वह एक इनसिक्योर आदमी के मुंह पर उसको यह बता सके कि वह इनसिक्योर है।
ये भी पढ़ें- आमिर खान ने बताया क्यों बन गए थे ‘देवदास’, पहली पत्नी के तलाक से जुड़ा है किस्सा
गौरव खन्ना और निक्की तंबोली कि अगर बात करें तो शो के दौरान उनके बीच कई बार बहस देखने को मिली, लेकिन अब लगता है कि यह मामला व्यक्तिगत होता जा रहा है, कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि शो के शुरुआत में भी इन दोनों के बीच मतभेद देखने को मिला था, जो शो के आखिर तक खत्म नहीं हुआ है। गौरव खन्ना तेजी से खिताब की ओर बढ़ रहे हैं। तेजस्वी प्रकाश भी उनके साथ ख़िताब की ओर बढ़ती दिख रही है। हालांकि टाइटल कौन अपने नाम करेगा, यह फाइनल के दिन ही पता चल पाएगा, लेकिन खबर यह है कि गौरव खन्ना टाइटल के प्रबल दावेदार हैं।