विजय वर्मा, तमन्ना भाटिया (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड जाने-माने एक्टर विजय वर्मा अक्सर अपनी फिल्मों से फैंस का दिल जीतते रहते हैं। लेकिन दिनों एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, खबरे हैं कि तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का ब्रेकअप हो गया है। हालांकि, उन्होंने अब तक इन बातों पर चुप्पी साधी हुई है। लेकिन दोनों के यूं अचानक अलग होने से उनके फैंस काफी हैरान रह गए हैं। क्योंकि फैंस इन्हें काफी पसंद करती हैं।
इन सबके बीच हाल ही में विजय वर्मा ने इस मामले को लेकर चुप्पी साधने के बाद अब एक कार्यक्रम के दौरान इस पर अपनी बात रखी है। विजय ने किसी भी रिश्ते में हर पहलू को अपनाने की बात कही।
एक्टर ने कही ये बात
उन्होंने मीडिया से कहा कि वर्मा ने हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान रिश्ते को लेकर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि ‘आप रिश्तों की बात कर रहे हैं तो मुझे ऐसा लगता है कि अगर आप आइसक्रीम की तरह रिश्तों को एंजॉय करेंगे, तो आप हमेशा काफी खुश रहेंगे। इसका मतलब है कि जो भी फ्लेवर आए, उसे अपनाएं और उसके साथ यूं चलते रहें।’ हालांकि,विजय की ये बात सुनने के बाद कुछ फैंस नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
रिपोर्ट्स की मानें तो तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने एक-दूसरे को करीब दो सालों तक डेट किया। वहीं, इसी महीने की शुरुआत में उनके ब्रेकअप की खबर सामने आई है। हालांकि, उन्होंने अलग होने का फैसला क्यों लिया ये बात अभी तक सामने नहीं आई। वहीं, हाल ही में दोनों को रवीना टंडन की होली पार्टी में अलग-अलग एंजॉय करते हुए देखा गया था। बता दें, इस वक्त तमन्ना और वजिय दोनों ही अपने-अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी चल रहे हैं।
साल 2024 रिश्ते की थी पुष्टि
आपको बता दें, साल 2023 में दोनों को नए साल की पार्टी में साथ देखा गया। दोनों कई बार पब्लिक इवेंट्स और फिल्म स्क्रीनिंग में साथ नजर आए, जिससे अफवाहें और तेज हो गईं। हालांकि, कुछ समय बाद उन्होंने अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी 2024 में तमन्ना ने पहली बार विजय के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की। उन्होंने एक इंटरव्यू में विजय को अपना ‘हैप्पी प्लेस’ कहा था। इसके बाद एक्टर ने भी कई इंटरव्यू में एक्ट्रेस लिए अपने भावनाओं को जाहिर किया था।