रोमांटिक किरदार मिलने पर क्यों हैरान थे विजय वर्मा? बताया 'गुस्ताख इश्क' की स्क्रिप्ट का पहला रिएक्शन
Vijay Varma Gustaakh Ishq: ‘मिर्जापुर’ और ‘डार्लिंग्स’ जैसी फिल्मों में अपने दमदार और अक्सर डार्क किरदारों के लिए मशहूर अभिनेता विजय वर्मा (Vijay Varma) अब एक नए, रोमांटिक अवतार में पर्दे पर आने वाले हैं। उनकी आगामी फिल्म ‘गुस्ताख इश्क- कुछ पहले जैसा’ (Gustakh Ishq – Kuch Pehle Jaisa) में वह ‘नवाबुद्दीन’ नाम के शख्स का किरदार निभाएंगे। हाल ही में, विजय वर्मा ने फिल्म की स्क्रिप्ट मिलने और इस तरह के किरदार को चुनने पर अपना पहला रिएक्शन साझा किया।
फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर विजय वर्मा ने कहा कि यह कहानी उन्हें बाकी फिल्मों से अलग लगी। उन्होंने कहा, “जब मेरे पास स्क्रिप्ट आई, तो मुझे लगा कि यह जीवन के छोटे-छोटे खुशियों का जश्न मनाने वाली कहानी है। इसमें शहद की तरह मिठास है, जो बाकी फिल्मों से अलग है।” यह हल्की-फुल्की और दिल को छूने वाली कहानी विजय वर्मा को बेहद पसंद आई।
विजय वर्मा ने खुलासा किया कि उन्हें यह रोमांटिक किरदार ऑफर किए जाने पर शुरू में थोड़ी हैरानी हुई थी। उन्होंने बताया, “पहले मैं सोच में पड़ गया कि इस रोमांटिक किरदार का ऑफर मुझे क्यों दिया गया, क्योंकि मैंने पहले कभी ऐसा किरदार नहीं निभाया है।” हालांकि, उन्होंने जल्द ही महसूस किया कि यह उनके लिए एक कलाकार के रूप में अपनी अभिनय की अलग-अलग क्षमताओं को दिखाने का एक शानदार मौका है। उन्होंने निर्देशक और निर्माताओं का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने उन पर भरोसा किया और नए तरह का किरदार निभाने का अवसर दिया।
ये भी पढ़ें- 2026 में मचेगा धमाल: शाहरुख की ‘किंग’, यश की ‘टॉक्सिक’ और बैटल ऑफ गलवान होगी रिलीज
विजय वर्मा ने फिल्म की कहानी के भावनात्मक पहलू पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी तो इसकी कहानी सीधे दिल को छू गई।” फिल्म में उनके और एक्ट्रेस फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) के बीच एक दिल को छू लेने वाला रोमांस है। यह केमिस्ट्री और भावनात्मक गहराई दर्शकों को आकर्षित करने वाली है।
विजय ने बताया कि यह फिल्म सिर्फ रोमांस तक सीमित नहीं है। इसमें बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) के साथ उनका एक अनोखा रिश्ता भी दिखाया गया है। यह रिश्ता शिक्षक और छात्र के बीच की गहरी समझ और दोस्ती की झलक देता है। विजय के अनुसार, ‘गुस्ताख इश्क’ रोमांस और जज्बातों की असली भावना है, जिसमें कोई बड़ा ड्रामा, विस्फोटक सीन या हिंसा नहीं है।
‘गुस्ताख इश्क- कुछ पहले जैसा’ 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और विजय वर्मा को एक नए अवतार में देखने के लिए दर्शक उत्सुक हैं।