‘दृश्यम 3’ से लौट रहा है अजय देवगन
मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन अब एक बार फिर अपने सबसे चर्चित किरदार विजय सालगांवकर के रूप में पर्दे पर लौटने जा रहे हैं। दृश्यम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म यानी ‘दृश्यम 3’ की तैयारी अब ज़ोरों पर है, और फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। पहली फिल्म दृश्यम ने जहां 110 करोड़ से अधिक का कारोबार किया था।
वहीं दृश्यम 2 यानी 2022 ने 342 करोड़ रुपये की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था। अब मेकर्स इस फ्रेंचाइज़ी के तीसरे पार्ट से लगभग 400 करोड़ क्लब में एंट्री की उम्मीद कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दृश्यम 3 की स्क्रिप्ट लॉक हो चुकी है और फिल्म इसी साल की आखिरी तिमाही में फ्लोर पर जाएगी।
शूटिंग का पहला शेड्यूल 2 अक्टूबर 2025 से शुरू होगा, जो गांधी जयंती जैसे खास दिन से जुड़ा है। ठीक वैसे ही जैसे इस कहानी का मूल प्लॉट जुड़ा रहा है। कुमार मंगत और अभिषेक पाठक इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसे भारत के विभिन्न रियल लोकेशन्स के साथ-साथ स्टूडियो सेटअप में शूट किया जाएगा। मेकर्स इसे एक मैराथन शूटिंग शेड्यूल के रूप में प्लान कर रहे हैं, जो लगभग 3 महीने चलेगा।
फिल्म को 2 अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि फिलहाल ये साफ नहीं हुआ है कि यह स्क्रिप्ट पूरी तरह से ओरिजिनल होगी या मलयालम फिल्म की रीमेक, लेकिन जुलाई के अंत तक इस पर भी मुहर लगने की संभावना है। अजय देवगन इस फिल्म से पहले ‘सन ऑफ सरदार 2’, ‘टोटल धमाल 2’, ‘रेंजर’, ‘गोलमाल 5’ और ‘शैतान 2’ जैसी फिल्मों को पूरा करेंगे। लेकिन दर्शकों की सबसे बड़ी उत्सुकता अब ‘दृश्यम 3’ को लेकर ही है।