समीरा रेड्डी की शादी में पिता बनकर विजय माल्या ने किया था कन्यादान
बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी वह नाम है जिन्हें फिल्मों की वजह से कम बल्कि उनके पर्सनल लाइफ की वजह से ज्यादा पहचाना जाता है। 2014 में उनकी शादी हुई थी और शादी में सभी हैरान रह गए थे, कारण था उनका कन्यादान कोई और नहीं बल्कि अरबपति बिजनेसमैन विजय माल्या कर रहे थे। विजय माल्या इस समय फरार चल रहे हैं, उन्होंने भारत की कई बैंकों को सैकड़ो करोड़ रुपए का चूना लगाया है और भारत की तरफ से उन्हें भगोड़ा घोषित किया गया है, लेकिन इस समय वह चर्चा में आ गए हैं।
विजय माल्या अपने पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। जब वह भारत में थे तब उनकी आलीशान लाइफ स्टाइल, उनके समारोह और ग्लैमर से उनका जुड़ा रहना हमेशा सुर्खियों में बना रहता था। ऐसा आदमी किसी के पिता की भूमिका उसकी शादी में निभाएगा ऐसी उम्मीद कम ही थी, लेकिन समीरा रेड्डी की शादी में जब उन्होंने कन्यादान किया तो लोग हैरान रह गए थे।
ये भी पढ़ें- गुलाम-ए-मुस्तफा के निर्देशक पार्थो घोष का निधन, दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत
समीरा के परिवार के बेहद करीब हैं विजय माल्या
समीरा रेड्डी और विजय माल्या रिश्तेदार नहीं है और ना ही विजय माल्या उनके पिता थे, लेकिन दोनों का पारिवारिक रिश्ता बेहद करीब था। ऐसे में समीरा रेड्डी ने उनसे यह कहा था कि जब मेरी शादी होगी तो कन्यादान आपको करना होगा और विजय माल्या ने समीरा रेड्डी की बात मान ली और उनका कन्यादान किया।
कब और किससे हुई समीरा रेड्डी की शादी
समीरा रेड्डी फिल्मों से दूर है वह इस समय मोटरसाइकिल डिजाइनर अक्षय वर्दे के साथ बेहतरीन दांपत्य जीवन बिता रही हैं। एक्ट्रेस दो बच्चों की मां बन चुकी हैं और फिल्मों को उन्होंने अब पूरी तरह से अलविदा कह दिया है। समीरा रेड्डी ने साल 2002 में मैंने दिल तुझको दिया फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
साल 2014 में हुई शादी के बाद वह बॉलीवुड से दूर होती चली गई। समीरा रेड्डी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि प्रेगनेंसी के बाद उनका वजन 109 किलो हो गया था, जिसको लेकर वह डिप्रेशन में चली गई थी, लेकिन अब उन्होंने अपना वजन भी कम कर लिया है और डिप्रेशन से भी बाहर आ चुकी हैं।